The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Gautam Gambhir Congratulates CSK Virat Kohli Trolled IPL

गंभीर ने CSK को बधाई दी, लोग कोहली का नाम बीच में क्यों लाए?

गंभीर की पोस्ट पर जो लिखा गया, उसे कोहली फैन्स बिल्कुल नहीं देखना चाहेंगे.

Advertisement
Gautam Gambhir Congratulates CSK Virat Kohli Trolled IPL
गंभीर ने चेन्नई की दी जीत की बधाई. (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
30 मई 2023 (Updated: 30 मई 2023, 03:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) रिकॉर्ड पांचवीं बार IPL चैंपियन बन चुकी है. जिसके बाद दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बधाई दी. इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का भी नाम शामिल है. गंभीर ने चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद ट्वीट कर खास अंदाज में फ्रैंचाइज की तारीफ की. गौतम ने CSK के एक और खिताब जीतने पर ट्वीट करते हुए लिखा, 

'बधाई हो CSK! एक खिताब जीतना मुश्किल होता है, लेकिन 5 जीत पाना अविश्वसनीय है!'

इधर, गौतम गंभीर के इस ट्वीट पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए. इनमें से कुछ फैन्स विराट कोहली को ट्रोल करने लग गए. एक यूजर ने कोहली की फोटो शेयर कर लिखा,

'सब देख रहा हूं ब्रो.'

एक और यूजर ने लिखा,

‘एक ट्रॉफी जीतना मुश्किल है (RCB की तरह)’

एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘आओ गौतम भाई अगले साल की लड़ाई की तैयारी करें.’

एक और यूजर ने लिखा,

‘एक तीर दो निशाने’

एक और यूजर ने कोहली की फोटो शेयर कर लिखा,

‘अरे, हमे क्यों तोड़ा’

वहीं एक दूसरे यूजर ने कोहली और धवन की फोटो शेयर कर लिखा,

'हम वापसी करेंगे की बात करने वाले कप्तानों' के बीच बस एक छोटी सी बातचीत.'

एक और रिएक्शन आया,

‘गंभीर अन्ना से पंगा लेगा तो रोना तो पड़ेगा ना मेरी जान.’

कोहली ने भी दी बधाई

वहीं कोहली की बात करें तो उन्होंने भी चेन्नई सुपरकिंग्स को IPL जीतने पर बधाई दी. कोहली ने टीम के ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह की तारीफ़ की. कोहली इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में जडेजा को चैंपियन बताते हुए CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए हार्ट इमोजी लगाई. यह पोस्ट जडेजा की तरफ से लगाए गए छक्के और चौके के बाद आई.

चेन्नई को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों पर दस रन चाहिए थे. और जडेजा ने छक्का और फिर चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया. चेन्नई ने 15 ओवर्स में जीत के लिए जरूरी 171 रन बना लिए. कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,

‘रविंद्र जडेजा क्या चैंपियन प्लेयर हैं. वेल डन CSK और MS धोनी की तो बात ही अलग है.’

अब एक फिर से गौतम गंभीर पर लौटें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता को दो बार IPL खिताब दिलाया है. वहीं विराट कोहली की टीम RCB एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है. इस साल मैदान पर गंभीर और कोहली के बीच बहस हो गई थी. ऐसे में गंभीर के इस ट्वीट के बाद फैन्स ने कोहली को ट्रोल किया.

वीडियो: पहलवानों की गिरफ़्तारी से नाराज़ महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस को खूब सुना डाला

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()