इंडियन क्रिकेट में गौतम का गंभीर युग शुरू हो चुका है. गंभीर की कोचिंग में टीमइंडिया, श्रीलंका जाने को तैयार है. लेकिन इस टीम में होगा कौन, इस पर चर्चा चल रहीहै. रिपोर्ट्स थीं कि 17 जुलाई बुधवार को टीम अनाउंस हो जाएगी. लेकिन इससे पहले,कप्तानी में कुछ बदलावों की ख़बरें आईं. और टीम का सेलेक्शन टल गया. अब क्रिकबज़ केहवाले से NDTV ने लिखा है, कि गंभीर ने मंगलवार, 1 6 जून की दोपहर BCCI सेलेक्टर्सके साथ पहली मीटिंग कर ली है. BCCI सेक्रेटरी जय शाह द्वारा बुलाई गई इस मीटिंग मेंअजित आगरकर के साथ बाक़ी सेलेक्शन कमिटी भी थी. देखें वीडियो.