The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • gautam gambhir advises test players toplay ranji trophy rishabh pant

'टेस्ट खेलना है तो रणजी खेलो...' गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को सीधा अल्टीमेटम दे डाला!

प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और लोकेश राहुल के भी ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खत्म होने के बाद रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे. वहीं पंत शुरुआत से खेलते दिख सकते हैं.

Advertisement
gauta, gambhir, cricket news,
गौतम गंभीर ने सलेक्शन को लेकर कही बड़ी बात. (Photo-pti)
pic
रिया कसाना
14 अक्तूबर 2025 (Published: 07:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. अब भारत को अगली टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है. इस सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को अहम सलाह दी है. उनके मुताबिक जो खिलाड़ी सिर्फ रेड फॉर्मेट का हिस्सा हैं, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. उनका इशारा जल्द शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी पर था.  

गंभीर ने टेस्ट सीरीज की तैयारी को लेकर कहा,

जो खिलाड़ी केवल टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा हैं, मुझे लगता है कि उनके लिए तैयारी करना और घरेलू क्रिकेट खेलना बहुत, बहुत महत्वपूर्ण है. सीओई में जाकर सिर्फ अपने कौशल पर काम करने के बजाय मुझे लगता है कि जितना ज्यादा वे टेस्ट मैचों के लिए खेलेंगे, वह टीम के लिए उतना ही फायदेमंद होगा.

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

कभी-कभी यह मुश्किल होता है लेकिन प्रोफेशनलिज्म इसी को कहते हैं. खिलाड़ियों को अपने दिनों का बेस्ट तरीके से इस्तेमाल करने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि हम जानते हैं कि यहां से वन-डे क्रिकेट, फिर टी20 क्रिकेट और चार दिन बाद फिर टेस्ट मैच खेलना काफी मुश्किल है.

ऋषभ पंत के लिए अहम है यह सीजन

रणजी का यह सीजन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए बहुत अहम है.  वह इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद इस सीरीज के साथ वापसी कर सकते हैं. पंत को 14 नवंबर से विश्व चैंपियन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला से पहले अपनी फिटनेस का आकलन करने और मैच अभ्यास का मौका मिल सकता है. कई युवा खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे. इनमें बल्लेबाजों में आर स्मरण (कर्नाटक), आंद्रे सिद्दार्थ (तमिलनाडु), यश ढुल (दिल्ली), प्रियांश आर्य (दिल्ली), वैभव सूर्यवंशी (बिहार), आयुष म्हात्रे (मुंबई) और दानिश मालेवार (विदर्भ) और गेंदबाजों में हर्ष दुबे (विदर्भ), एडहेन एप्पल टॉम (केरल), मानव सुथार (राजस्थान) और गुरजपनीत सिंह (तमिलनाडु) शामिल हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और लोकेश राहुल के भी ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खत्म  होने के बाद रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे. गंभीर ने राहुल, सुदर्शन, जुरेल और पडिक्कल का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ भारत ‘ए’ के लिए खेलकर वेस्टइंडीज सीरीज की तैयारी की थी. राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी भारत ‘ए’ के लिए खेला था.

वीडियो: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने जीती पहली टेस्ट सीरीज, असली हीरो कौन रहा?

Advertisement

Advertisement

()