India Open: इंडिया में बार-बार कैसे जीत जाते हैं? सिंगापुर के लोह किन प्रदूषण पर मौज ले गए
लोह किन ने भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणॉय को 18-21, 21-19, 21-14 से हराया. इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए. उनसे यहां सवाल किया गया कि भारत में उनका रिकॉर्ड इतना अच्छा क्यों है. जवाब देते हुए उन्हें कमाल का चुटीला व्यंग्य किया.

इंडिया ओपन के आयोजन को लेकर हर दिन कोई न कोई सवाल खड़े कर रहा है. पहले दो दिन डेनमार्क के खिलाड़ियों ने खराब मौसम को लेकर आलोचना की और अब टूर्नामेंट के तीसरे दिन पूर्व वर्ल्ड चैंपियन लोह किन यू ने कहा कि दिल्ली के खराब मौसम के चलते उनका स्टेमिना गिर गया है. लोह किन यू ने यहां मीडिया वालों से ही सवाल कर लिया कि वह कैसे मैनेज कर रहे हैं.
खिलाड़ियों की सेहत पर गलत असरलोह किन ने भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणॉय को 18-21, 21-19, 21-14 से हराया. इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए. उनसे यहां सवाल किया गया कि भारत में उनका रिकॉर्ड इतना अच्छा क्यों है. जवाब देते हुए उन्होंने कमाल का चुटीला व्यंग्य किया. उन्होंने कहा,
मुझे नहीं पता, शायद यहां का मौसम ही इसका कारण है. धुंध के चलते इन परिस्थितियों में हर किसी का स्टेमिना दो लेवल तक गिर जाता है. मैं इससे पहले मलेशिया में था, तब मैं ठीक था. लेकिन यहां आकर हेल्थ ड्रॉप हुई है.
जब लोह से पूछा गया कि वह कैसे मैनेज कर रहे हैं तो उन्होंने कहा,
लोह के मैच में गिरी थी पक्षी की बीटमैं यहां कम सांस लेता हूं और जब भी बाहर जाता हूं तो मास्क का इस्तेमाल करता हूं. इसके अलावा, मैं जितना हो सके घर के अंदर रहने की कोशिश करता हूं. लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता.
एचएस प्रणॉय और सिंगापुर के लोह कीन यू के बीच पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर के मैच के दौरान ‘पक्षी की बीट’ के कारण दो बार मैच रोकना पड़ा था. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट के तीसरे दिन भी असामान्य रुकावटें जारी रहीं. पहले से ही टूर्नामेंट खेलने की परिस्थितियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. खराब हवा, बहुत अधिक ठंड और स्टैंड में एक बंदर देखे जाने जैसी शिकायतों के चलते टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर ही नेगेटिव डिबेट चल रही है.
मंगलवार को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट ने खराब परिस्थितियों को लेकर असंतोष व्यक्त किया. जबकि उनके देश के एंडर्स एंटोनसेन ने सोशल मीडिया पोस्ट में बहुत अधिक प्रदूषण का हवाला देते हुए लगातार तीसरे साल टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया. बुधवार को आयोजकों को तब और शर्मिंदगी हुई जब टूर्नामेंट के दौरान स्टैंड में एक बंदर देखा गया.
वीडियो: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या फैसला लिया गया?

.webp?width=60)

