The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Former Pacer Chetan Sharma become new Chief Selector of Indian Men's cricket team

चेतन शर्मा को मिली विराट कोहली वाली टीम इंडिया की बड़ी ज़िम्मेदारी

BCCI ने पूर्व गेंदबाज़ को दिया बड़ा पद.

Advertisement
Img The Lallantop
चेतन शर्मा. फोटो: Chetan Sharma Twitter
pic
विपिन
25 दिसंबर 2020 (Updated: 25 दिसंबर 2020, 08:33 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को टीम इंडिया की बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. क्रिकेट एडवाइज़री कमिटी(CAC) के प्रमुख मदन लाल ने टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ चेतन शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम की चयनसमिति का प्रमुख घोषित किया है. CAC ने इस पद के लिए सभी उम्मीदवारों से वर्चुअली चर्चा की और आखिर में उनमें से तीन सदस्यों को पुरुष टीम की चयनसमिति के लिए चुना गया. बीसीसीआई की यहां 89वीं AGM के मौके पर नए पैनल का गठन किया गया. जिसमें शर्मा ने उत्तरी क्षेत्र से मनिंदर सिंह और विजय दहिया को पछाड़ दिया. चेतन शर्मा, टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ रहे हैं. जिन्होंने भारत के लिए 23 टेस्ट और 65 वनडे खेले हैं. चेतन शर्मा को पूर्व स्पिनर सुनील जोशी की जगह चयनसमिति का अध्यक्ष पद सौंपा गया है. चेतन शर्मा के अलावा पूर्व तेज़ गेंदबाज़ देबाशीष मोहंती और अबे कुरुविले को भी चयनसमिति में चुना गया है. बीसीसीआई ने इस ऐलान के साथ एक स्टेटमेंटट जारी किया और कहा,
''कमेटी ने चेतन शर्मा को अनुभव के आधार पर चुना है. CAC ने सभी उम्मीदवारों को एक साल तक रीव्यू किया. जिसके बाद बीसीसीआई को अपनी तरफ से आखिरी नाम भेज दिया.''
बीसीसीआई ने अपने बयान में बताया कि सुनील जोशी और हरविंदर सिंह सलेक्शन कमेटी में बने रहेंगे. बीसीसआई ने कहा,
''तीनों नए सदस्य सलेक्शन कमेटी में सुनील जोशी और हरविंदर सिंह को ज्वॉइन करेंगे.''
इस पद के लिए वेस्ट ज़ोन से अजीत अगरकर, अबे कुरुविले और नयन मोंगिया ने अप्लाई किया था. जबकि नॉर्थ ज़ोन से चेतन शर्मा, मनिंदर सिंह, विजय दहिया, अजय रात्रा, निखिल चोपड़ा ने अप्लाई किया था. वहीं ईस्ट ज़ोन से शिव सुंदर दास, देबाशीष मोहंती और राणादीप बोस ने अप्लाई किया. CAC ने तीनों ज़ोन से एक-एक सदस्य को चयन समिति में चुना है. चेतन शर्मा ने इस ज़िम्मेदारी के मिलने के बाद कहा,
''भारतीय टीम के लिए फिर से कुछ करने का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं बोलने से ज़्यादा करने में विश्वास रखता हूं.''
चेतन शर्मा के अलावा कुरुविले ने भी चयन समिति में चुने जाने के लिए बीसीसीआई को शुक्रिया कहा. कौन हैं चेतन शर्मा:  88 मैच खेलने वाले चेतन शर्मा 11 बरसों तक इंडियन टीम के लिए खेले. जिसमें सबसे खास पल, 1987 विश्व कप में हैटट्रिक लेना रहा. चेतन शर्मा 16 साल की उम्र में ही हरियाणा के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेल गए. जबकि 18 साल की उम्र में उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर लिया. साल 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शर्मा का वनडे डेब्यू भी हुआ.

Advertisement

Advertisement

()