ये तो बैकअप प्लेयर्स हैं... एशिया कप की टीम पर पूर्व सेलेक्टर का बड़ा कमेंट
असली टीम तो बाद में चुनी जाएगी.

एशिया कप (Asia cup 2022) के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. BCCI ने 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इस टीम में विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हुई है. जबकि ईशान किशन और मोहम्मद शमी (Mohammad shami) को जगह नहीं दी गई है. इस टीम पर तमाम लोगों के साथ पूर्व सेलेक्टर किरण मोरे (Kiran More) ने भी अपनी राय रखी है.
किरण मोरे (Kiran More) के मुताबिक मोहम्मद शमी को इस टीम में चुना जाना चाहिए था. बता दें कि शमी पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय T20I टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं. जबकि IPL 2022 में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. और गुजरात टाइटंस की टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद भी उन्हें T20I टीम में जगह नहीं दी गई है. हालांकि मोरे (Kiran More) को लगता है कि शमी जल्द ही T20I टीम में वापसी कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एशिया कप में कई बैकअप प्लेयर्स को स्क्वॉड में रखा गया है.
पूर्व भारतीय सेलेक्टर के मुताबिक मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुने जाएंगे. राहुल द्रविड़ अभी टीम के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. उन्होंने कहा,
‘मेरा अभी भी मानना है कि शमी को विश्व कप के लिए चुना जाना चाहिए. राहुल द्रविड़ टीम में बैकअप प्लेयर्स को रखना पसंद करते हैं. वर्ल्ड कप के दौरान अगर कोई गेंदबाज चोटिल हो जाता है तो अवेश खान जैसा खिलाड़ी काम आ सकता है. मुझे नहीं पता कि बुमराह की चोट किस तरह की है, लेकिन अगर बुमराह फिट होते हैं तो वह और शमी निश्चित रूप से विश्व कप की टीम में चुने जाएंगे. मोहम्मद शमी के बिना ये टीम विश्व कप में नहीं जा सकती है. एशिया कप की टीम में कुछ बैकअप प्लेयर्स हैं जो विश्व कप की तैयारी के लिए वहां जा रहे हैं.’
साथ ही मोरे ने कहा कि एक ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या का टीम में होना काफी महत्वपूर्ण है. जिसका फायदा टीम को मिलेगा. उन्होंने कहा,
# पहले मैच में IND vs PAK‘हार्दिक ने जिस तरह से वापसी की, वह काफी अच्छा रहा है. वो अब 140Kmph से ज्यादा तेजी से गेंदबाजी कर रहा है, और वो प्रभावशाली रहा है. हर कप्तान टीम में एक ऐसा खिलाड़ी चाहता है, जो रन बना सके, विकेट ले सके और मैदान पर अलर्ट रहे.’
एशिया कप के मुकाबले 27 अगस्त से 11 सितम्बर तक खेले जाएंगे. भारत अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. टूर्नामेंट में कुल छह टीम्स हिस्सा लेंगी. जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान और क्वॉलिफायर (UAE, कुवैत, सिंगापुर, हॉन्ग-कॉन्ग में से एक) टीम होंगी.
# एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडियारोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन. भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई.
कॉमनवेल्थ खेलों में पीवी सिंधु ने गोल्ड किया अपने नाम, लिया 2014 का बदला