The Lallantop
Advertisement

विराट कोहली से ओपनिंग कराने की बात पर गंभीर को गुस्सा क्यों आया?

गौतम गंभीर ने ओपनिंग वाली डिबेट में क्या कहा है?

Advertisement
Virat Kohli, Gautam Gambhir. Photo: File Photo
विराट कोहली, गौतम गंभीर. फोटो: File Photo
font-size
Small
Medium
Large
18 सितंबर 2022 (Updated: 18 सितंबर 2022, 17:06 IST)
Updated: 18 सितंबर 2022 17:06 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में साल के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ होने वाला है. T20 वर्ल्डकप 2022 के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है. टीम के ऐलान के साथ ही ये साफ हो गया है कि जिस ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर फैन्स परेशान था. उसका जवाब टीम मैनेजमेंट के पास मौजूद है.

भारत का 15 सदस्यीय दल देखने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ही पारी की शुरुआत करेंगे. ऐसे में विराट कोहली नंबर तीन पर ही खेलते दिखेंगे. ऐसा ही कुछ गौतम गंभीर ने भी कहा है. पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर इस सवाल पर कहा,

'सिर्फ बैकअप के तौर पर. विराट के बारे में ओपनिंग जैसी बेकार की बातें शुरू करने का कोई मतलब नहीं है. वो केएल राहुल और रोहित शर्मा के साथ पारी शुरू नहीं कर सकते. और मैंने इसे ऑन एयर कहा है कि हमें इसे शुरू भी नहीं करना चाहिए. मैं नंबर 3 को लेकर हमेशा लचीला रहूंगा. मैं विराट कोहली को नंबर 3 पर फिक्स नहीं करवाऊंगा.'

गंभीर ने आगे इसका कारण बताते हुए कहा,

'अगर दोनों ओपनर्स पहले 10 ओवर तक खेलते हैं तो सूर्या को नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आना चाहिए. लेकिन अगर जल्दी विकेट गिरता है तो विराट को आना चाहिए.'

दरअसल विराट कोहली से पारी शुरू करवाने की बहस लंबे समय से चल रही है. विराट कोहली ने IPL में अपनी टीम RCB के लिए कई बार पारी की शुरुआत भी की है. ऐसे में विराट जब आउट ऑफ फॉर्म थे तो कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स चाहते थे कि विराट पारी की शुरुआत करें. और अब जब एशिया कप में अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ उन्हें पारी शुरू करने का मौका मिला, तो उन्होंने 1020 दिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाकर ओपनिंग के समर्थकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया.

अब देखना होगा भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में किस स्ट्रेटेजी के साथ उतरती है. टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ़ अपने वर्ल्डकप कैम्पेन की शुरुआत करती है. 

पाकिस्तानी विराट कोहली को रिटायर करवाने पर क्यों तुले हैं?

thumbnail

Advertisement

Advertisement