The Lallantop
Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ का निधन, प्रधानमंत्री मोदी समेत इन लोगों ने ये बातें कहीं

Anshuman Gaekwad passed away: अंशुमन गायकवाड़ काफी समय से ब्लड कैंसर के जूझ रहे थे. कपिल देव ने भी उन्हें हिम्मत देने के लिए एक वीडियो बनाया था. वो National selector और President of Indian cricketer's association भी रहे.

Advertisement
anshuman gaekwad
प्रधानमंत्री समेत कई क्रिकेटर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. (Credit: Reuters Photo))
pic
राजविक्रम
1 अगस्त 2024 (Updated: 1 अगस्त 2024, 17:11 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ (Former Indian coach Anshuman Gaekwad) का निधन हो गया है. वो काफी समय से ब्लड कैंसर से बीमार चल रहे थे. उनकी मदद के लिए हाल में कपिल देव भी आगे आए थे. और अपनी पेंशन डोनेट करने का फैसला लिया था. साथ ही BCCI ने भी उनकी मदद के लिए, 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. उनके दुखद निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) समेत कई भारतीय क्रिकेटर्स ने शोक व्यक्त किया है.

India Today की खबर के मुताबिक, बतौर क्रिकेटर अंशुमन का करियर तकरीबन 12 साल लंबा था. जिसमें उन्होंने 40 टेस्ट और 15 ODIs खेले. इस दौरान दो शतकों के साथ 2254 रन अपने अपने नाम दर्ज किये थे. साल 1983 में जालंधर में पाकिस्तान के खिलाफ 201 रनों का टॉप स्कोर भी इनके करियर का हिस्सा था.

निधन की खबर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर लिखा,

श्री अंशुमन गायकवाड़ जी को क्रिकेट में दिये योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. वो एक बेहतरीन कोच थे. उनके निधन से दुख हुआ. उनके परिवार और चाहनेवालों को सांत्वना. ओम शांति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की. उन्हें एक दिग्गज खिलाड़ी बताया. लिखा, 

अंशुमन गायकवाड़ के निधन से बेहद दुख पहुंचा. वो एक दिग्गज खिलाड़ी थे, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट का मान बढ़ाया था. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और फॉलवर्स के साथ मेरी मार्मिक सांत्वना पहुंचे. ओम शांति.  

ये भी पढ़ें: डेढ़ साल की उम्र से अस्थमा था, डॉक्टर ने स्विमिंग सुझाई, एमी ने उसी में 6 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत लिए

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी इस बारे में दुख व्यक्त किया. लिखा कि वह एक बेहतरीन क्रिकेटर और मार्गदर्शक थे. क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. 

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स समेत कई IPL टीम्स के X अकाउंट से पोस्ट करके उनके निधन पर शोक जताया गया. 

पूर्व सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी X का सहारा लेते हुए इस बारे में लिखा. पोस्ट किया कि अंशुमन गायकवाड़ जी के निधन की खबर से दुखी हूं. भगवान उनके परिवार और चाहने वालों को शक्ति दे.

क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने उन्हें साहसी योद्धा बताया. लिखा, 

यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि भारतीय क्रिकेट के सबसे साहसी योद्धाओं में से एक अंशुमन गायकवाड़, कैंसर से जीवन की लड़ाई हार गए. वह बहादुर और बुद्धिमान थे. हमारे खेल को बहुत प्यार करते थे. उनके परिवार को उन पर गर्व होना चाहिए. 

अंशुमनजब कैंसर के जूझ रहे थे. तब कपिल देव ने भी उन्हें हिम्मत देने के लिए एक वीडियो बनाया था.  गायकवाड़ टीम इंडिया के नेशनल सेलेक्ट और भारतीय क्रिकेटर्स एशोसिएशन के प्रेसिडेंट भी रहे.

वीडियो: 'भारत नहीं आना चाहता तो उनके बिना खेल लेंगे', चैंपियंस ट्रॉफ़ी को लेकर बोला पाकिस्तानी क्रिकेटर

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement