सफल होने के लिए ऋषभ पंत को अपनी कप्तानी में ये बड़ा सुधार करना होगा!
ज़हीर खान का मानना है कि पंत को बैलेंस लाना होगा.

ऋषभ पंत. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही T20I सीरीज़ में इन पर सबकी निगाहें है. सीरीज़ में 0-2 से पीछे होने के बाद टीम ने इनकी कप्तानी में कमाल की वापसी की है. सीरीज़ अब 2-2 की बराबरी पर है. अब पांचवां और अंतिम T20 मुकाबला बेहद अहम होने वाला है. ऐसे में पंत की कप्तानी पर भी सबकी नज़रें होंगी. और इसी पर बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज ज़हीर खान ने कहा है कि पंत को बैलेंस लाना होगा.
क्रिकबज़ से पंत की कप्तानी पर बात करते हुए जहीर खान बोले,
‘जब वो रन बनाते है, लोग उनकी बात करते हैं. जब वो रन नहीं बनाते, तब भी लोग उनकी बात करते हैं. और ऐसा ही कुछ सेम स्टाइल उनकी कप्तानी का भी है. हमें उनको समय देना होगा. वो आउट ऑफ द बॉक्स सोचना पसंद करते है. वह अपनी गट फीलिंग को ज्यादा ही फॉलो करने की कोशिश करते है.’
अपनी बात आगे रखते हुए ज़हीर बोले,
#क्यों हो रही पंत की कप्तानी की चर्चा?‘उनको खूब सारे चांस लेना अच्छा लगता है. एक्सट्रीम फैसले लेते समय उनको बैलेंस ढूंढ़ना होगा. ये बिल्कुल उनकी बल्लेबाजी जैसा है.’
आपको बताएं, पंत की कप्तानी पर चर्चा कोटला में खेले गए पहले T20I मुकाबले से ही हो रही है. पंत ने जिस तरीके से अपने गेंदबाजों से गेंदबाजी करवाई है, उसने सभी को चौंकाया है. पहले मुकाबले में भी देखा गया था कि पंत, अक्षर पटेल की जगह पावरप्ले में युज़वेंद्र चहल को गेंदबाजी के लिए ले आए थे.
उन्होंने ऐसे ही कुछ फैसले बल्लेबाजी में भी लिए हैं. सीरीज़ के एक मैच में उन्होंने दिनेश कार्तिक की जगह अक्षर पटेल को पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया था. और ये पैंतरा टीम के लिए काम भी नहीं आया था. अक्षर पारी में कंट्रोल में नहीं दिखे थे. और जल्द ही पविलियन भी लौट गए थे.
इसके साथ ही पंत की अपनी फॉर्म भी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. सीरीज़ की चार पारियों में उन्होंने 29, पांच, छह और 17 रन ही बनाए है. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने हमेशा उनको शरीर से दूर जाती हुई गेंद पर फंसाया है. ऐसी गेंदों को मारने के चक्कर में ही पंत आउट हो रहे हैं.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत बैटिंग के लिए उतर रहे थे तो रहाणे ने क्या कहा?