फीफा के पूर्व अध्यक्ष ने क्यों कहा- कतर को फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए चुनना एक गलती?
20 नवंबर से शुरू हो रहा है फीफा वर्ल्ड कप.

कतर में फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. तैयारियां ज़ोरों पर हैं, लेकिन लगातार मानवधिकार हनन और करप्शन की खबरें कतर से आती रही हैं. और इन खबरों को फीफा के पूर्व अध्यक्ष जोसेफ 'सेप' ब्लैटर ने अब और हवा दे दी है. ब्लैटर ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान कहा है कि कतर को 2022 का वर्ल्ड कप होस्ट करने देना एक गलती थी.
स्विट्ज़रलैंड के न्यूज़पेपर ग्रुप टामीडिया से बात करते हुए ब्लैटर ने अपनी गलती स्विकार ली. ब्लैटर ने इस इंटरव्यू में कहा -
ये बहुत छोटा देश है. फुटबॉल और वर्ल्ड कप जैसा इवेंट इस देश के लिए बहुत बड़ा है. ये एक खराब चॉइस थी. मैं बतौर अध्यक्ष इसके लिए जिम्मेदार हूं.
हालांकि ब्लैटर ने कई बार कहा है कि उन्होंने कतर नहीं, बल्कि अमेरिका को होस्ट बनने के लिए वोट किया था. ब्लैटर ने पहले भी बताया है कि निकोलस सर्कोज़ी और माइकल प्लाटिनी ने वोट्स कतर की तरफ घुमा दिए थे. ब्लैटर ने ऐसा कई बार कहा है कि प्लाटिनी और सार्कोज़ी ने मिलकर वोटिंग प्लान को बदला था और कतर को वर्ल्ड कप दिलवाया था. 2010 में इस वर्ल्ड कप की वोटिंग के दौरान अमेरिका को आठ और कतर को 14 वोट्स मिले थे. यूरोप के कई देशों ने कतर के लिए वोट किया था.
इसी बातचीत में ब्लैटर ने आगे कहा,
प्लाटिनी और उनकी टीम (यूएफा) के चार वोट्स के दम पर वर्ल्ड कप अमेरिका की जगह कतर को मिला था. यही सच है.
ब्लैटर ने बताया कि सार्कोज़ी की मुलाकात कतर के क्राउन प्रिंस से हुई थी. ब्लैटर ने आगे बताया,
प्लाटिनी ने मुझे बताया था कि उन्हें एलिसी पैलेस में बुलाया गया था. वहां फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सार्कोज़ी ने कतर के क्राउन प्रिंस के साथ लंच किया था. सार्कोज़ी ने इसके बाद प्लाटिनी से कहा था - देखिए, आप और यूएफा में आपके साथ काम करने वाले लोग कतर को वर्ल्ड कप दिलाने के लिए क्या कर सकते हैं.
इसके बाद ब्लैटर ने प्लाटिनी से पूछा था कि उन्होंने क्या किया. प्लाटिनी का जवाब था,
सेप, आप क्या करते अगर आपके देश का प्रेसिडेंट आपसे कुछ करने को कहता? मैंने जवाब दिया था कि मेरे लिए ये सवाल ही नहीं है, क्योंकि स्विट्ज़रलैंड का कोई प्रेसिडेंट ही नहीं है.
सेप ब्लैटर ने इसके बाद तत्कालीन फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो पर भी सवाल खड़ा किया. दरअसल इन्फेंटिनो पिछले एक साल से खुद कतर में रह रहे हैं. ब्लैटर ने कहा,
फीफा क्या कह सकता है जब उनका प्रेसिडेंट और कतर एक ही नांव पर सवार हों?
जुलाई 2022 में ही ब्लैटर और प्लाटिनी को फ्रॉड के आरोपों से बरी किया गया है. 1954 में स्विट्ज़रलैंड ने फीफा वर्ल्ड कप होस्ट किया था. उसके बाद से ये सबसे छोटा देश है, जिसमें ये इवेंट हो रहा है. 2010 में ही तय हो गया था कि कतर में 2022 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. उसके बाद से ही कतर में ढेर सारा निर्माण कार्य हुआ है. दोहा के आसपास आठ स्टेडियम बनाए गए हैं, जिनमें 32 टीमें खेलने वाली हैं. इस वर्ल्ड कप में दुनिया भर से लगभग 12 लाख लोगों के आने की संभावना है. कतर में रहने की जगह कम है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि कुछ दर्शक आसपास के देशों से आते-जाते रहेंगे.
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने नीदरलैंड्स से कहा..?