फ्रांस की टीम FIFA विश्व के फाइनल में पहुंच गई है. बुधवार, 14 अक्टूबर को देर रातखेले गए मुकाबले में फ्रांस ने मोरक्को (France vs Morocco) को हरा दिया. डिफेंडिंगचैंपियन टीम ने इस मुकाबले में 2-0 से जीत हासिल की. फ्रांस के लिए मैच में थियोहर्नाडेंज और कोलो मुआनी गोल किया. अब फाइनल मुकाबले में फ्रांस का सामना लियोनलमेसी (Lionel Messi) की कप्तानी वाली अर्जेंटीना से होगा. ये मैच रविवार, 18 दिसंबरको खेला जाएगा.