क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo). फुटबॉल इतिहास के महानतम खिलाड़ियोंमें से एक. FIFA वर्ल्ड कप (FIFA World cup) में गुरुवार, 24 नवंबर को रोनाल्डोपुर्तगाल (Portugal) के लिए अपना पहला मैच खेलने उतरे. और इसके साथ ही इतिहास रचदिया. घाना के खिलाफ़ खेले गए मुकाबले में गोल करने के साथ ही रोनाल्डो पांचअलग-अलग विश्व कप में गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए.