The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Fifa World Cup 2026 groups announced Cristiano Ronaldo and Lionel Messi in other groups

फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए रोनाल्डो और मेसी से जुड़ी बड़ी खबर आई है

फीफा वर्ल्ड कप 2026 हर मायने में खास है. इस बार सबसे अधिक टीमें, कई नए देश इस टूर्नामेंट में चार चांद लगाएंगे. लेकिन, एक बात जो इसे सबसे खास बनाती है वो ये कि Cristiano Ronaldo और Lionel Messi का ये अंतिम वर्ल्ड कप हो सकता है.

Advertisement
FIFA World Cup, Lionel Messi, Cristiano Ronaldo
क्रिस्ट‍ियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी का ये अंतिम वर्ल्ड कप हो सकता है. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
6 दिसंबर 2025 (Updated: 6 दिसंबर 2025, 06:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल का महाकुंभ इस बार कई मायनों में खास होने वाला है. हम बात कर रहे हैं फीफा वर्ल्ड कप 2026 की, जिसमें अब 7 महीने ही बचे हैं. पहली बार इस वर्ल्ड कप में 48 टीमें हिस्सा ले रही हैं. अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होने वाले इस वर्ल्ड कप में कई नई टीमें पहली बार इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेते दिखाई देंगी.

5 दिसंबर की देर रात फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी ग्रुप का एलान कर दिया गया. वैसे तो ये वर्ल्ड कप कई मायनों में खास है, लेकिन एक चीज जो इसे बेहद खास बनाती है वो ये है कि दिग्गज लियोनल मेसी और क्रिस्‍टियानो रोनाल्डो का ये अंतिम वर्ल्ड कप हो सकता है. मेसी ने पिछली बार 2022 वर्ल्ड कप में अपनी अगुवाई में ये ख‍िताब जीता था. लेकिन, रोनाल्डो अब तक ये कारनामा नहीं कर सके हैं. पिछली बार उनकी टीम क्वार्टर फाइनल में मोरक्को से हारकर बाहर हो गई थी.  

11 जून से होगी शुरुआत

फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए ड्रॉ का एलान एक समारोह में किया गया. इसमें हॉलीवुड के कई स्टार भी शामिल हुए. इनमें टॉम ब्रैडी, शैक्विल ओ'नील, आरोन जज और वेन ग्रेट्जकी जैसे दिग्गज टीमों का खुलासा करने के लिए मौजूद थे. फीफा वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 11 जून से होगी. वहीं, इसका फाइनल मुकाबला 19 जुलाई को न्यू जर्सी स्थित मेट लाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा.

6 टीमों का क्वालीफाई करना बाकी

फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए अभी तक कुल 42 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, 6 टीमों का क्वालीफाई करना अभी बाकी है. आगामी टूर्नामेंट में 2 टीमें इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ के जरिए जगह बनाएंगी. वहीं, जॉर्डन, केप वर्डे, कुराकाओ और उज्बेकिस्तान की टीमें पहली बार फीफा वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल को लेकर मिली खुशखबरी, साउथ अफ्रीका की बढ़ जाएगी टेंशन

ग्रुप-के में पुर्तगाल, जे में अर्जेंटीना

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल ग्रुप-के में है. वहीं, लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना को ग्रुप-जे में रखा गया है. किलियन एमबापे की फ्रांस और एर्लिंग हालैंड की नॉर्वे ग्रुप-आई में है. ऐसे में अगले साल इन दोनों स्टार प्लेयर्स की रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है. हालांकि, 48 टीमों में से कौन-सी टीम विजेता बनकर उभरती है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन, स्पेन, पुर्तगाल और जर्मनी की टीमें एक बार फिर बतौर दावेदार टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.

फीफा विश्व कप 2026 के लिए सभी ग्रुप

ग्रुप ए: मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, एक टीम क्वालीफाई होकर आएगी

ग्रुप बी: कनाडा, कतर, स्विट्जरलैंड, एक टीम क्वालीफाई होकर आएगी

ग्रुप सी: ब्राजील, मोरक्को, हैती, स्कॉटलैंड

ग्रुप डी: संयुक्त राज्य अमेरिका, पैराग्वे, ऑस्ट्रेलिया, एक टीम क्वालीफाई होकर आएगी

ग्रुप ई: जर्मनी, कुराकाओ, आइवरी कोस्ट, इक्वाडोर

ग्रुप एफ: नीदरलैंड्स, जापान, ट्यूनीशिया, एक टीम क्वालीफाई होकर आएगी

ग्रुप जी: बेल्जियम, मिस्र, ईरान, न्यूजीलैंड

ग्रुप एच: स्पेन, केप वर्डे, सऊदी अरब, उरुग्वे

ग्रुप आई: फ्रांस, सेनेगल, फीफा प्लेऑफ-2, नॉर्वे

ग्रुप जे: अर्जेंटीना, अल्जीरिया, ऑस्ट्रिया, जॉर्डन

ग्रुप के: पुर्तगाल, फीफा प्लेऑफ-1, उज्बेकिस्तान, कोलंबिया

ग्रुप एल: इंग्लैंड, क्रोएशिया, घाना, पनामा.

वीडियो: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वन डे सीरीज का ऐलान हो चुका है, मिचेल स्टार्क की होगी वापसी

Advertisement

Advertisement

()