The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • FIFA WC: Germany players protest against FIFA by covering their mouth

जापान के खिलाफ़ मिली हार से पहले जर्मन प्लेयर्स ने मुंह ढककर फोटो क्यों खिंचाई?

वायरल है जर्मन प्लेयर्स की फोटो.

Advertisement
Germany vs Japan, FIFA WC, protest
जर्मन टीम को मिला देश की मंत्री का साथ (AP/Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
24 नवंबर 2022 (Updated: 24 नवंबर 2022, 06:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

FIFA वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. जहां छोटी टीम्स बड़े उलटफेर कर रही हैं. इसी कड़ी में ग्रुप E के मुकाबले में जापान की टीम ने जर्मनी (Japan vs Germany) को हराकर सबको चौंका दिया है. मैच में पिछड़ने के बाद जापान ने शानदार वापसी करते हुए मैच में 2-1 से जीत दर्ज की. हालांकि इस हार से पहले ही जर्मनी की टीम चर्चा में आ चुकी थी. और इस चर्चा की वजह बनी उनकी टीम फोटो.

बुधवार, 23 नवंबर को खेले गए मुकाबले में जर्मनी के प्लेयर्स टीम फोटो में अपना मुंह ढके हुए नजर आए. कप्तान मैनुअल नॉयर की अगुवाई में सभी प्लेयर्स दाएं हाथ से अपना मुंह ढके हुए दिखे. ऐसा करके उन्होंने FIFA द्वारा 'वन लव' आर्मबैंड पर लगे बैन के खिलाफ अपना विरोध जताया.

जर्मन प्लेयर्स के अलावा वहां की कम्यूनिटी मिनिस्टर नैंसी फाइजर ने भी फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था को लेकर अपना विरोध जताया. इस दौरान वह 'वन लव आर्मबैंड' पहनकर मैच देखने पहुंचीं. फाइजर मैच के दौरान FIFA प्रेसिडेंट जियानी इन्फेंटिनो के बगल में बैठी हुई नजर आईं. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
 

FIFA ने हाल ही में एक बयान जारी कर कहा था कि अगर कोई खिलाड़ी 'वन लव' आर्मबैंड पहनकर मैदान पर उतरता है, तो उसे किक ऑफ के समय येलो कार्ड दिखाया जाएगा. फीफा ने यह चेतावनी जर्मनी सहित सात यूरोपियन देशों को दी थी. जिसमें जर्मनी के अलावा इंग्लैंड, वेल्स, बेल्जियम, नीदरलैंड्स, स्विट्जरलैंड और डेनमार्क का नाम शामिल है.

जर्मनी फुटबॉल महासंघ भी खिलाड़ियों के इस फैसले को लेकर उनके साथ नजर आई. जर्मनी फुटबॉल महासंघ ने अपने ऑफिशल हैंडल से ट्वीट कर कहा,

‘यह कोई राजनीतिक स्टैंड नहीं है, मानवाधिकारों के मसले पर हमें कोई समझौता मान्य नहीं होगा. आर्मबैंड को प्रतिबंधित करना वास्तव में हमारे अभिव्यक्ति के अधिकार को प्रतिबंधित करने जैसा है.’

# क्यों लगा वन लव आर्मबैंड पर बैन?

'वन लव' आर्मबैंड के जरिए फुटबॉल खिलाड़ी हर तरह के भेदभाव को लेकर विरोध जताना चाहते थे. इंग्लैंड, वेल्स, बेल्जियम, नीदरलैंड्स, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और डेनमार्क की फुटबॉल असोसिएशन ने सितंबर में ऐलान किया था कि वर्ल्ड कप मैच के दौरान उनके कप्तान OneLove बैंड पहने हुए नजर आएंगे. लेकिन इस आर्म बैंड से FIFA को क्या दिक्कत है? ये हम आपको बताते हैं.

दरअसल 'वन लव' आर्मबैंड पर रेनबो कलर का हार्ट शेप बना रहता है. FIFA WC 2022 का आयोजन क़तर में हो रहा है, जहां समलैंगिकता अपराध है और इसके लिए सख्त से सख्त सजा दी जाती है. चूंकि रेनबो फ्लैग को LGBTQ कम्युनिटी का प्रतीक माना जाता है. और इसीलिए रेनबो आर्मबैंड साफ तौर पर कतर के कानून के खिलाफ़ चला जाता है. ऐसे में FIFA आयोजक देश के साथ कोई विवाद मोल नहीं लेना चाहती थी, इसी वजह से फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था ने नियमों का हवाला देकर इसे पहनने की अनुमति नहीं दी. FIFA के नियम 4.3 के मुताबिक,

‘यदि कोई भी वस्तु (खेलने की किट या अन्य कपड़े या उपकरण) जिसे FIFA खतरनाक, आक्रामक या अभद्र है मानता है जिसमें राजनीतिक, धार्मिक या व्यक्तिगत नारे, बयान या चित्र शामिल है. उसे किसी भी नियंत्रित क्षेत्र में पहना या इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. ऐसा करना खेल के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा.’

# Belgium की विदेश मंत्री ने भी पहना आर्मबैंड

जर्मनी के अलावा बेल्जियम ने भी फीफा के स्टैंड को लेकर अपना कड़ा रुख साफ कर दिया है. बुधवार देर रात बेल्जियम की विदेश मंत्री, हदजा लाहबीब भी कनाडा के खिलाफ़ मैच के दौरान फीफा वन लव आर्मबैंड पहनी हुई नजर आईं. FIFA प्रेसिडेंट जियानी इन्फेंटिनो से मुलाकात के दौरान उन्होंने 'वन लव' आर्मबैंड पहनकर अपना विरोध जाहिर किया.

# BBC की पत्रकार ने भी पहना था आर्मबैंड

इससे पहले BBC की स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एलेक्स स्कॉट भी इंग्लैंड के मैच से ठीक पहले आर्मबैंड पहनकर रिपोर्टिंग करती नजर आईं थी. स्कॉट विश्व कप की कवरेज के लिए क़तर में हैं.

# Germany-Japan मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो जापान ने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाते हुए जर्मनी के खिलाफ़ 2-1 से जीत हासिल की. इस दौरान जापान के लिए रित्सु दोआन ने 75वें मिनट और तकुमा असानो ने 83वें मिनट में गोल किया. इससे पहले एल्काई गुंडोवान ने 33वें मिनट में पेनल्टी के जरिए गोल कर जर्मनी को मैच में बढ़त दिलाई थी.

हार्दिक ने किवी टीम को हराने के बाद क्या बात बोल दी?

Advertisement