The Lallantop
Advertisement

'सब मरे हुए हैं'... हार के बाद निराश मेसी ने अपने ही साथियों को सुना डाला

अर्जेंटीना के खिलाफ सऊदी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत.

Advertisement
Lionel messi, ARGvsSA, FIFA WC
मेसी अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं! (AP)
23 नवंबर 2022 (Updated: 23 नवंबर 2022, 14:01 IST)
Updated: 23 नवंबर 2022 14:01 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फीफा वर्ल्ड कप (FIFA WC 2022) की फेवरेट मानी जा रही अर्जेंटीना की टीम को पहले मैच में ही तगड़ा झटका लगा. मंगलवार, 22 नवंबर को सऊदी अरब ने अर्जेंटीना (KSA vs ARG)को 2-1 से हरा दिया. ये हार अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे लियोनल मेसी के लिए एक बड़ा झटका है. जो देश को वर्ल्ड चैंपियन बनाने का सपना लेकर क़तर पहुंचे हैं.

क्लब लेवल पर खेलते हुए मेसी हर ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन नेशनल टीम को विश्व चैंपियन बनाने का उनका सपना अब भी अधूरा है. चूंकि मेसी की उम्र अब 35 साल हो गई है, ऐसे में माना जा रहा है कि उनके पास टीम को ग्लोरी दिलाने का ये आखिरी मौका है. लेकिन पहले मैच में मिली सनसनीखेज हार अर्जेंटीना फ़ैन्स और मेसी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. और यही वजह है कि सऊदी अरब के खिलाफ मिली हार के बाद अर्जेंटीना के कप्तान काफी निराश नजर आए.

उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाई. जिसका खुलासा अर्जेंटीना के मशहूर न्यूजपेपर 'क्लेरिन' में किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक मैच के बाद मेसी को काफी निराश देखा गया. 'क्लेरिन' की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान मेसी ने कहा,

‘सच ये है कि सब मरे हुए है. यह बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि हमने इस तरह से शुरुआत की उम्मीद नहीं की थी. हमें मैच में पूरे तीन पॉइंट की उम्मीद थी, जिससे हमें शांति मिलती.’

साथ ही मेसी ने कहा कि इस मैच को भुलाकर टीम के खिलाड़ियों को आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा,

‘हर चीज के पीछे कोई न कोई कारण होता है. अब हमें आगे आने वाले मैच की तैयारी करनी होगी. हमें जीत हासिल करनी होगी और यह हमारे ऊपर ही निर्भर करता है.’

# Arg vs KSA मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो लियोनल मेसी ने 10वें मिनट में गोल कर अर्जेंटीना को बढ़त दिला दी. इसके बाद भी टीम ने फर्स्ट हाफ में तीन और बार गोल किया, लेकिन ये सारे गोल्स ऑफसाइड करार दे दिए गए. दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने शानदार वापसी की और मैच के 48वें मिनट में अल-शाहरानी ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया. इसके पांच मिनट बाद ही सलेम अल-दावसारी ने गोल कर सऊदी को 2-1 की बढ़त दिला दी, जो मैच के अंत तक कायम रही. और इस तरह से सऊदी अरब को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई.

हार्दिक ने किवी टीम को हराने के बाद क्या बात बोल दी?

thumbnail

Advertisement

Advertisement