The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Faf Du Plessis viral Urdu tattoo and ribs picture explained RCBvsCSK IPL2023

फाफ डु प्लेसी के पेट पर बंधी पट्टी और टैटू का राज जान लीजिए

चोट के बाद भी खूब लड़े फाफ डु प्लेसी.

Advertisement
Faf Du Plessis Urdu Tattoo Explained
पहली फोटो में दर्द जबकि दूसरे में फाफ डु प्लेसी का टैटू दिख रहा है (पीटीआई स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
17 अप्रैल 2023 (Updated: 17 अप्रैल 2023, 02:50 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फाफ डु प्लेसी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान. डु प्लेसी की एक तस्वीर वायरल है. CSK के खिलाफ़ हुए मैच के दौरान वह बैटिंग के वक्त थोड़ी तकलीफ में दिखे. और इसी दौरान उन्होंने अपनी टी-शर्ट उठाई. और फिर लोगों ने देखा कि डु प्लेसी के ऐब्स पर पट्टी बंधी है. और साथ ही वहां एक टैटू भी है.

तो चलिए, आपको बताते हैं इस पट्टी और टैटू के बारे में. सबसे पहले बात टैटू की. यूं तो डु प्लेसी ने कई टैटू करा रखे हैं. लेकिन इस खास टैटू की बात करें तो यहां उर्दू में फ़ज़्ल लिखा है. अरबी के इस शब्द का अर्थ होता है कृपा या आशीर्वाद. रिपोर्ट्स के मुताबिक डु प्लेसी को लगता है कि उनका जीवन ईश्वर की कृपा से बहुत ज्यादा बदला है. और इसीलिए उन्होंने ये टैटू करा रखा है.

अब बात डु प्लेसी की चोट की. उन्हें फील्डिंग के दौरान रिब्स पर चोट लगी थी. इस बारे में डु प्लेसी ने मैच के बाद कहा,

'मुझे लगता है कि फील्डिंग के दौरान मैंने अपनी पसलियां चोटिल कर ली थी. और फिर बैटिंग के वक्त जैसे-जैसे पारी बढ़ी, मुझे तकलीफ होने लगी. मैं अपनी शर्ट नहीं निकालना चाहता थआ लेकिन अंत में ये करना पड़ा. सॉरी बॉयज. मैं सोचता हूं कि हमने बेहतरीन तरीके से बैटिंग की. आखिरी पांच ओवर्स अच्छे से सेट थे. मैंने सोचा था कि डीके फिनिश कर लेंगे लेकिन आखिरी के चार ओवर्स में हमने गेम फिसलने दिया.

टॉस के वक्त मैंने कहा था कि 200 तक ठीक रहेगा. लेकिन बाद में ज्यादा ही रन बन गए. दुबे के आगे हम छोटी बाउंड्री में फंस गए. यह ऐसा विकेट था जहां आप पहली कुछ गेंदें फेंकते हैं और फिर सोचते हैं- यह तो कमाल का विकेट है. मैं टीम से कहूंगा कि इससे आगे बढ़ें. व्यक्तिगत तौर पर बात करूं तो मुझे बैटिंग में दिक्कत होने लगी थी और मेरी ताकत कम हो गई थी. बीच के ओवर्स में मैं और तेजी से रन जोड़ना चाहता था. मैंने कोशिश की लेकिन हो नहीं पाया.'

डु प्लेसी की बैटिंग की बात करें तो उन्होंने इस मैच में 33 गेंदों पर 62 रन बनाए. जब वह ग्लेन मैक्सवेल के साथ बैटिंग कर रहे थे, तो RCB के लिए सब ठीक लग रहा था. लेकिन दोनों ही प्लेयर कुछ गेंदों के अंदर आउट हो गए. और CKS ने मैच को आठ रन से जीत लिया. पहले बैटिंग करते हुए CSK ने 226 रन बनाए थे.

वीडियो: मैच के बाद गौतम गंभीर ने उंगली दिखाई, RCB फैंस भड़के, कर दिया ये चैलेंज

Advertisement