The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ex Cricketer K Lalremruata died of heart attack in Mizoram

पूर्व क्रिकेटर मैच के दौरान मैदान पर गिरा, मौत हो गई

मिजोरम के पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर K Lalremruata अचानक मैच खेलने के दौरान गिर पड़े. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी.

Advertisement
K Lalremruata, Mizoram Cricketer
मिजोरम के लिए रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल चुके थे लालरेमरूता. (फोटो-Social Media)
pic
सुकांत सौरभ
8 जनवरी 2026 (Published: 10:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मिज़ोरम के पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर के लालरेमरूता (K Lalremruata) अचानक मैच के दौरान मैदान पर ही गिर पड़े. इसके बाद, उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, उनकी जान नहीं बच सकी. आइजोल के निकट माउबॉक के रहने वाले 38 वर्ष के लालरेमरूता दूसरे डिविजन के टूर्नामेंट का मैच खेल रहे थे. तभी अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. इसके बाद उनके सम्मान स्वरूप सभी निर्धारित मैच रद्द कर दिए गए.

यह घटना खालेद मेमोरियल सेकेंड डिवीजन स्क्रीनिंग टूर्नामेंट के दौरान हुई. वेंघनुई रेडर्स सीसी और चाउनपुई आईएलएमओवी सीसी के बीच मैच चल रहा था. वेंघनुई रेडर्स सीसी का प्रतिनिधित्व कर रहे लालरेमरूता को मैच के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ गया. उन्हें तुरंत फर्स्ट एड दिया गया और अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.

लालरेमरूता खेल से संन्यास के बाद भी क्रिकेट से सक्रिय रूप से जुड़े थे. वह सीनियर टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य थे और राज्य में क्रिकेट के विकास के लिए उनकी काफी सराहना होती थी. अधिकारी और साथी क्रिकेटरों के अनुसार, वह पर्दे के पीछे रहकर टूर्नामेंटों के सुचारू संचालन और जमीनी स्तर पर क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए अथक मेहनत करते थे.

ये भी पढ़ें : रेप के आरोपी कोच अंकुश भारद्वाज नेशनल शूटर कैसे बने थे?

निधन के बाद दिन के सभी मैच रद्द

उनके निधन के बाद मिज़ोरम क्रिकेट संघ ने 8 जनवरी को होने वाले सभी मैच रद्द कर दिए. इनमें एससीजी, सिह्मुई में चल रहे सेकेंड डिवीजन स्क्रीनिंग टूर्नामेंट के मैच, लाविपुई प्लेग्राउंड में थर्ड डिवीजन स्क्रीनिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले, और मुआलपुई स्थित पीयूसी ग्राउंड व एमएपी ग्राउंड पर आयोजित समग्र इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच शामिल थे. संघ ने बताया कि सभी मुकाबलों को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दोबारा कराया जाएगा.  

खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्थानीय क्रिकेट समुदाय के सदस्यों की ओर से श्रद्धांजलि संदेश में लालरेमरूता को एक जुनूनी खिलाड़ी बताया गया. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दो बार मिजोरम के लिए खेला. 7 बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. वह स्थानीय स्तर पर कई क्लबों के लिए भी खेले. मिजोरम क्रिकेट संघ ने उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. 

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी को सरफराज अहमद खेल भावना क्यों सिखाने लगे?

Advertisement

Advertisement

()