T20 क्रिकेट के बाद अब ये 6IXTY क्या है?
आ गया है T20 क्रिकेट का बाप!

टेस्ट क्रिकेट के बाद वनडे और अब T20 क्रिकेट हम सभी देख रहे हैं. हम सभी को याद भी है कि T20 क्रिकेट से पहले क्रिकेट कितना अलग हुआ करता था. वनडे में 250-280 का स्कोर बहुत माना जाता था. कोई 300 के पार पहुंच जाए तो हफ्तों उसपर बातचीत होती थी.
फिर आया T20 क्रिकेट. जहां पर 200 से पार के स्कोर अब हर रोज़ दिखने लगे. इसके बाद हमने क्रिकेट की दुनिया में 'द हंड्रेड' का नाम भी सुना. अब T20 क्रिकेट के बाद वेस्टइंडीज एक और नया फॉर्मेट लेकर आ रहा है. जिसका नाम है '6IXTY'. '6IXTY' को कैरेबियन प्रीमियर लीग और क्रिकेट वेस्टइंडीज़ ने मिलकर शुरू किया है.
चलिए अब आपको समझाते हैं कि इस फॉर्मेट में क्रिकेट खेला कैसे जाएगा. यानि इसके नियम क्या है. वैसे तो नाम ही समझ में आ रहा है कि इस फॉर्मेट में 10 ओवर का खेल होगा. दोनों टीम्स इस फॉर्मेट में छह विकेट बैटिंग करेंगी. इस टूर्नामेंट का पहला एडिशन St. Kitts & Nevis के वार्नर पार्क में 24 से 28 अगस्त के बीच खेला जाएगा. '6IXTY' के पहले एडिशन में छह मेन्स टीम और तीन विमेंस टीम खेलेंगी.
22 जून को इस फॉर्मेट की घोषणा Mr. Universe क्रिस गेल ने एक वीडियो के ज़रीए की.
#Rules of 6IXTYहर टीम के छह बल्लेबाज़ बैटिंग करेंगे. टीम जैसे ही छह विकेट खो देगी उसकी पारी खत्म हो जाएगी. बैटिंग टीम के पास दो पावरप्ले ओवर्स रहेंगे. इसमें भी अगर बैटिंग टीम पहले दो ओवर्स में दो छक्के मार दे तो एक पावरप्ले जुड़ जाएगा. तीसरे से लेकर नौंवे ओवर के बीच बैटिंग टीम तीसरा पावरप्ले ओवर कभी भी ले सकती है. बोलिंग टीम पहले पांच ओवर एक एंड से करेगी और आखिरी के पांच ओवर दूसरे एंड से.
कोई भी बोलर ज्यादा से ज्यादा दो ओवर ही डाल पाएगा. बोलिंग टीम को एक फिक्स्ड टाइम में अपने ओवर पूरे करने होंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो बोलिंग टीम का एक प्लेयर आखिरी ओवर के लिए बाहर कर दिया जाएगा. यानी की बोलिंग टीम, एक कम फील्डर के साथ फील्डिंग करेगी. '6IXTY' में फ़ैन्स का भी ज़रूरी रोल रखा गया है. स्टेडियम में बैठे फ़ैन्स एक 'मिस्ट्री फ्री हिट' का टाइम भी निर्धारित करेंगे. इस दौरान बैट्समैन किसी भी हाल में आउट नहीं होगा.
कैरेबियन प्रीमियर लीग के CEO पीट रसल ने इसके बारे में बताया कि '6IXTY' के पहले एडिशन में सारे नामचीन प्लेयर्स हिस्सा लेंगे. रसल ने कहा,
'ये CPL और क्रिकेट वेस्टइंडीज़ के लिए रोमांचक दौर है. हमने एक ऐसा फॉर्मेट शुरू किया है जो फ़ैन्स को क्रिकेट के और करीब लाएगा. कैरेबियन में होने वाले इस टूर्नामेंट में मेन्स और विमेंस क्रिकेट के दिग्गज हिस्सा लेंगे. ये वेस्टइंडीज़ क्रिकेट फ़ैन्स के लिए बहुत अच्छा सिग्नल है.'
6IXTY के ठीक बाद CPL का 2022 का एडिशन 30 अगस्त से लेकर 30 सितम्बर तक खेला जाएगा. इसमें मेन्स और विमेंस के मैच साथ-साथ खेले जाएंगे.