न्यूजीलैंड का खिलाड़ी ऐसे आउट हुआ कि आप आंख धो-धोकर ये वीडियो देखेंगे!
भला ऐसे भी कोई आउट होता है क्या? देखिए वायरल वीडियो

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ हेनरी निकल्स का मामला कुछ ज्यादा ही खराब था. मतलब किस्मत खराब होने की बात भी कही जा सकती है. गुरुवार 23 जून को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन निकल्स अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए. जिसे देखकर फ़ैन्स से लेकर मैदान में मौजूद खिलाड़ी तक… कोई भी यकीन नहीं कर पाया. यहां तक कि खुद बोलर ने भी यकीन नहीं किया.
ऐसे भी कोई आउट होता है क्या?ये घटना तब हुई जब न्यूजीलैंड की पारी का 56वां ओवर इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच के द्वारा फेंका जा रहा था. ओवर की दूसरी गेंद पर निकल्स ने स्ट्रेट ड्राइव लगाया. लगा कि गेंद चौके के लिए निकल जाएगी. लेकिन गेंद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े डैरल मिचल के बल्ले से टकराकर हवा में उछल गई. जिसे मिड ऑफ पर खड़े एलेक्स लीस में आसानी से लपक लिया. जिसके बाद ग्राउंड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो उन्हें आउट दे दिया. निकल्स ने 19 रन बनाए.
बोलर ने खुद जताई हैरानीनिकल्स जिस तरह से आउट हुए, उसे देखकर बोलर जैक लीच भी हैरान रह गए. जो चीज उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. मैच के बाद लीच ने कहा कि इस तरह विकेट हासिल करना मुझे पसंद नहीं है. लीच ने कहा,
सायमंड्स भी हो चुके हैं आउट‘मुझे यह भी नहीं पता था कि इस तरह कोई आउट हो भी सकता है या नहीं. मुझे सच में इस तरह से विकेट लेना पसंद नहीं है. लेकिन आपको बस इसे स्वीकार करना होगा. यह एक बेवकूफी भरा खेल है. मैंने इससे पहले ऐसा कुछ कभी नहीं देखा. मैं यहां काफी भाग्यशाली था जबकि निकल्स उतने ही अनलकी.’
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. साल 2006 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में सायमंड्स ने स्ट्रेट ड्राइव लगाया था और गेंद नॉन स्ट्राइक पर खड़े माइकल क्लार्क के जूते से लगकर मिड ऑन पर खड़े खिलाड़ी के हाथों में चली गई थी. जिसके बाद अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था.
क्रिकेट के नियम निर्धारित करने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने नियमों के बारे में बताया है. MCC ने लिखा है,
मैच में क्या हुआ?‘लॉ 33.2.2.3 के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी गेंद को विकेट, रनर, अंपायर, दूसरे फील्डर या बल्लेबाज से टकराने के बाद कैच करता है तो बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी को आउट माना जाता है.'
मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने पांच विकेट खोकर 225 रन बना लिए थे. टीम के लिए मिचल 78 और टॉम ब्लंडल 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 31 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने 2-2 विकेट हासिल किए.
विराट कोहली की बल्लेबाजी पर कपिल देव ने क्या नसीहत दे दी?