The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ek kavita roz: main neer bhari dukh ki badli by mahadevi verma

एक कविता रोज़: मैं नीर भरी दुःख की बदली

परिचय इतना इतिहास यही, उमटी कल थी मिट आज चली.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
लल्लनटॉप
26 मार्च 2018 (Updated: 26 मार्च 2018, 06:17 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आज महादेवी वर्मा का जन्मदिन है. गीत, रेखाचित्र, संस्मरण और निबंध सबमें उनका हाथ लगता था. उनने गद्य लिखे और पद्य भी. हम क्या लिखें निराला उन्हें हिंदी के विशाल मंदिर की सरस्वती कह गए हैं और बाकी सब आधुनिक मीरा. एक कविता है उनकी 'मैं नीर भरी दुःख की बदली' आज जन्मदिन के मौके पर वही पढ़िए.

मैं नीर भरी दुःख की बदली, स्पंदन में चिर निस्पंद बसा, क्रंदन में आहत विश्व हंसा, नयनो में दीपक से जलते, पलकों में निर्झनी मचली, मैं नीर भरी दुःख की बदली !

मेरा पग पग संगीत भरा, श्वांसों में स्वप्न पराग झरा, नभ के नव रंग बुनते दुकूल, छाया में मलय बयार पली, मैं नीर भरी दुःख की बदली !

मैं क्षितिज भृकुटी पर घिर धूमिल, चिंता का भर बनी अविरल, रज कण पर जल कण हो बरसी, नव जीवन अंकुर बन निकली, मैं नीर भरी दुःख की बदली !

पथ न मलिन करते आना पद चिन्ह न दे जाते आना सुधि मेरे आगम की जग में सुख की सिहरन हो अंत खिली, मैं नीर भरी दुःख की बदली !

विस्तृत नभ का कोई कोना मेरा न कभी अपना होना परिचय इतना इतिहास यही उमटी कल थी मिट आज चली, मैं नीर भरी दुःख की बदली !


अब सुनिए प्रतीक्षा पीपी की आवाज में महादेवी वर्मा की ये कविता

https://youtu.be/JBCcuNDCuws

ये भी पढ़ें - महादेवी वर्मा ने निश्चय किया था वो कभी हिरन नहीं पालेंगी

Advertisement