The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • EFI sends rape accused EC member as coach to Jordan Sports Ministry flags governance issues

ITPF खेलने गई भारतीय टीम का कोच रेप का आरोपी, मामला सरकार तक पहुंच गया

EFI की कार्यकारी समिति के सदस्य तरसेम ने कभी राष्ट्रीय टेंट पेगिंग चैंपियनशिप में भाग नहीं लिया है. इससे पहले, उन्हें झूठी पहचान बनाकर फायदा उठाने से संबंधित एक मामले में महासंघ ने 2022 से 2024 तक सस्पेंड कर दिया था.

Advertisement
sports, efi, equesterian
भारतीय घुड़सवारी संघ कठघरे में. (Representative image, PTI)
pic
रिया कसाना
29 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 11:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय घुड़सवारी महासंघ (EFI) एक बार फिर सवालों में घिर गया है. इस बार मामला काफी गंभीर है. फेडरेशन ने 29 से 31 जनवरी तक जॉर्डन में होने वाले ‘इंटरनेशनल टेंट पेगिंग फेडरेशन (ITPF)’ विश्व कप क्वालीफायर के लिए भारतीय दल भेजा है. इस प्रतियोगिता की शीर्ष दो टीमें नवंबर में जॉर्डन में होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. हालांकि, इस दल में रेप के आरोपी कर्नल (सेवानिवृत्त) तरसेम सिंह वरैच को बतौर मैनेजर और कोच भेजने को लेकर विवाद उठ गया है.  

जूनियर राइडर के पिता ने की शिकायत

EFI की कार्यकारी समिति के सदस्य तरसेम ने कभी राष्ट्रीय टेंट पेगिंग चैंपियनशिप में भाग नहीं लिया है.  इससे पहले, उन्हें झूठी पहचान बनाकर फायदा उठाने से संबंधित एक मामले में महासंघ ने 2022-2024 तक सस्पेंड कर दिया था. उनके चयन पर एक जूनियर राइडर के पिता ने आपत्ति जताई और इस संबंध में वर्ल्ड फेडरेशन ITPF को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने बताया कि सोनीपत में तरसेम सिंह वरैच के खिलाफ दो महिलाओं ने यौन उत्पीड़न की एफआईआर कराई है. उन्होंने लिखा,

अपराध की गंभीरता और तथ्यों को देखते हुए कि संबंधित व्यक्ति जमानत पर बाहर है, खेल अधिकारी उन्हें देश से बाहर जाने और देश का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति कैसे दे सकते हैं?

यह भी पढ़ें-  संजू-ईशान में किसे ख‍ि‍लाना चाहिए? चहल ने साफ कर दिया है 

ITPF ने इस मामले की गंभीरता को समझा और फौरन एक्शन लिया. उन्होंने EFI से “उचित कार्रवाई” करने को कहा है. अपने आधिकारिक मेल पर कहा,

हम अनुरोध करते हैं कि इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से लिया जाए. और दी गई जानकारी की जांच के बाद उचित कदम उठाए जाएं. इसके साथ ही प्रतियोगियों की सुरक्षा और खेल की गरिमा बनाए रखने के लिए की गई कार्रवाई की जानकारी भी दी जाए.

खेल मंत्रालय ने भी दिया नोटिस

सूत्रों के मुताबिक, कई दूसरे राइडर्स ने भी इसे लेकर शिकायत की थी. इसी कारण ITPF ने जॉर्डन में इस इवेंट के साथ चल रहे जजों के कोर्स में भी तरसेम को शामिल होने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. तरसेम और EFI के अंतरिम अध्यक्ष जगत सिंह की ओर से इस विवाद को लेकर कोई बयान नहीं आया है. खेल मंत्रालय ने इसी बीच अलग मामले में लंबे समय से चले आ रहे और नियमों के पालन में विफलताओं को लेकर EFI को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.

वीडियो: भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को चुनौती दे दी?

Advertisement

Advertisement

()