The Lallantop
Advertisement

Duleep Trophy: ईशान किशन सेंचुरी, इंडिया कॉल आएगी?

ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी 2024 के अपने पहले ही मैच में कमाल कर दिया है. इंडिया सी के लिए खेलते हुए ईशान ने शतकीय पारी खेली. हालांकि, इसमें दो ड्रॉप कैच भी शामिल रहे.

Advertisement
Ishan Kishan
ईशान किशन (फोटो - AP)
pic
गरिमा भारद्वाज
12 सितंबर 2024 (Published: 05:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत शानदार शतक से की है. इंडिया सी के लिए खेल रहे ईशान ने ये शतक 120 गेंदों में लगाया. ईशान जब मैदान पर उतरे थे, तब इंडिया सी ने 97 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. फिर यहां से, ईशान ने ज़िम्मा संभाला और आउट होने से पहले टीम को 286 के टोटल पर ले गए.

इंडिया बी के खिलाफ हो रहे इस मैच में इंडिया सी टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी थी. टीम के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ साईं सुदर्शन मैदान पर उतरे. लेकिन रुतुराज दूसरी ही गेंद पर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पविलियन लौट गए. मुकेश कुमार की पहली ही गेंद पर रुतु ने चार रन कमा लिए. लेकिन दूसरी गेंद पर जब वो सिंगल के लिए दौड़े, तो उनका टखना मुड़ गया. और इस कारण उनको रिटायर्ड हर्ट होकर पविलियन लौटना पड़ा.

रुतु की गैर-मौजूदगी में रजत पाटीदार को मैदान पर आना पड़ा. और यहां से साईं और रजत ने टीम के लिए बढ़िया पार्टनरशिप की. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े. रजत 67 गेंदों में 40 रन बनाकर पहले विकेट के तौर पर वापस पविलियन लौटे. अगले ही ओवर में टीम के स्कोर में सिर्फ़ एक रन जोड़, साईं भी 75 गेंदों में 43 रन बनाकर वापस लौट गए. इन दो सेट बैटर्स के जाने के बाद ईशान किशन ने बाबा इंद्रजीत के साथ मिलकर पारी को संभाला.

ये भी पढ़ें - सरफ़राज़ खान के लिए बुरा लग रहा है, लेकिन...

ईशान ने 126 गेंदों में 111 रन की पारी खेली. हालांकि, इस शतकीय पारी में ईशान को किस्मत का भी खूब साथ मिला. उनके दो कैच ड्रॉप हुए. पहला जीवनदान ईशान को नवदीप के ओवर में मिला. नवदीप सैनी द्वारा फेंकी गई शॉर्ट बॉल को ईशान पुल करने गए. डीप स्क्वॉयर लेग की तरफ गई इस गेंद को फील्डर नितीश कुमार रेड्डी ने बाउंड्री पार जाने से तो रोक लिया, लेकिन वह इस कैच को होल्ड नहीं कर पाए. इसके बाद ईशान को दूसरा जीवनदान भी अगले ही ओवर में मिल गया.

मुकेश कुमार की डिलिवरी पर ईशान का पुल मिसटाइम हो गया. इसे लपकने के लिए मिड ऑन पर खड़े नितीश कुमार रेड्डी को पीछे की तरफ दौड़ लगानी पड़ी. उन्होंने डाइव भी लगाई लेकिन कैच नहीं ले पाए. इन जीवनदानों का फायदा उठाते हुए ईशान ने शतक लगा दिया. इनके आउट होने के बाद रुतु भी मैदान पर वापस लौट आए.

बताते चलें, दलीप ट्रॉफी में ईशान का ये पहला मैच है. वह टूर्नामेंट के पहले राउंड में नहीं खेले थे. ईशान को तमिलनाडु में हुए बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान ग्रोइन इंजरी हो गई थी. इस कारण वो पहले मैच से बाहर हो गए थे. स्पोर्टस्टार के अनुसार, दूसरे मैच के लिए भी ईशान ने बुधवार को ही टीम को जॉइन किया. और इस दौरान टीम के प्रैक्टिस सेशन में भी शामिल रहे. ईशान को बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच की टीम में नहीं चुना गया है. विकेटकीपर बैटर के तौर पर BCCI ने ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को टीम में रखा है.

दलीप ट्रॉफी पर लौटें तो इंडिया सी और इंडिया बी वाले मैच में, पहले दिन के खेल में इंडिया सी ने बैटिंग की और पांच विकेट गंवाकर 357 रन बनाए. दूसरे मैच में इंडिया ए, इंडिया डी का सामना कर रही है. इस मैच में इंडिया ए की टीम ने पहले बैटिंग की और दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए.

वीडियो: बीच मैच में इतने गुस्साए महेंद्र सिंह धोनी, श्रीसंत के लिए रिटर्न टिकट बुक करा दी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement