The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Donald Trump arrives the final of US Open tennis fans hooted video

US Open फाइनल देखने पहुंचे थे ट्रंप, दर्शकों ने कुछ ऐसा किया जो हमेशा याद रहेगा

Donald Trump जैसे ही स्टेडियम पहुंचे, फैंस ने अपनी जोरदार प्रतिक्रिया दी. स्टैंड में बैठे कुछ लोगों ने तालियां बजाईं, जबकि ज्यादातर लोगों ने हूटिंग की. कई फैंस डेढ़ घंटे तक इंतजार करते रहे और देरी के लिए ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
Donald Trump arrives the final of US Open tennis fans hooted video
स्टेडियम में ट्रंप को हूटिंग का सामना करना पड़ा (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
8 सितंबर 2025 (Published: 01:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ‘US ओपन’ देखने पहुंचे थे. उन्हें शायद ही पता होगा कि स्वागत कुछ ऐसा होगा. आर्थर ऐश स्टेडियम पहुंचे ट्रंप को हूटिंग का सामना करना पड़ा. हुआ यूं कि राष्ट्रपति के आने की वजह से इस हाई-प्रोफाइल मैच के लिए स्टेडियम की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई, जिसकी वजह से मैच 30 मिनट की देरी से शुरू हुआ. जबकि कई फैंस एक घंटे तक लाइन में खड़े रहे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते रविवार को यूएस ओपन का फाइनल खेला जाना था. ये मुकाबला कार्लोस अलकराज और यानिक सिनर के बीच होना था. पहले ही कई हाई-प्रोफाइल दर्शक मैच देखने में पहुंचे हुए थे. इतने में एंट्री हो गई सूबे के मुखिया ड्रॉनल्ड ट्रंप की. ट्रंप जैसे ही स्टेडियम पहुंचे, फैंस ने अपनी जोरदार प्रतिक्रिया दी. स्टैंड में बैठे कुछ लोगों ने तालियां बजाईं, जबकि ज्यादातर लोगों ने हूटिंग की. ट्रंप ने मुट्ठी बांधकर और हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन किया. फैन्स के इस मिले-जुले रिएक्शन की अपनी अपनी वजहें थीं. राष्ट्रपति के आने के कारण स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी जिस कारण कई फैंस को एंट्री करने में देरी हुई और उन्हें अतिरिक्त जांच से गुजरना पड़ा.

ट्रम्प को क्यों हूट किया गया? 

न्यूयॉर्क के सबसे बड़े टेनिस स्टेडियम, आर्थर ऐश स्टेडियम की क्षमता लगभग 24,000 लोगों की है. ट्रंप के पहुंचने की वजह से फैंस एक घंटे से ज्यादा समय तक कतारों में खड़े रहे. सुरक्षा अधिकारियों ने मेटल डिटेक्टर से फैंस के बैगों की जांच की. इस तरह जो मैच पहले दोपहर 2 बजे (पूर्वी समय) के लिए निर्धारित था, 30 मिनट देरी से शुरू हुआ. कई फैंस ने डेढ़ घंटे तक इंतजार किया और देरी के लिए ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया.

ये भी पढ़ें: 'हमने भारत को खो दिया', डॉनल्ड ट्रंप ने चीन को बताया ‘गहरा अंधेरा’

ट्रंप ने क्या कहा?

वाशिंगटन लौटने के बाद, ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें मैच देखने में बहुत मजा आया. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की प्रतिभा की तारीफ की और मजाकिया लहजे में कहा कि फैंस वाकई बहुत अच्छे थे. बताते चलें कि ट्रंप पहली बार US ओपन में नहीं आ रहे हैं. वॉइट हाउस जाने से पहले वे इस आयोजन में रेगुलर आते थे और अक्सर अपने पर्सनल सुइट से मैच देखते थे. 

हालांकि, वे कई सालों बाद मैच देखने आए थे. जहां कुछ फैंस ने ट्रंप की सार्वजनिक रूप से वापसी का स्वागत किया, वहीं कुछ ने इस मौके का फायदा उठाकर अपनी नाराजगी जाहिर की.

वीडियो: अमेरिका 32 साल बाद रूस से अंडे क्यों मंगा रहा है? डॉनल्ड ट्रंप के सामने ये कैसी मजबूरी!

Advertisement