The Lallantop
Advertisement

वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने पर भावुक हुए DK को हार्दिक पंड्या ने एकदम सही बात बोली!

पहले T20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा थे कार्तिक.

Advertisement
Dinesh karthik, Hardik pandya, T20 world cup
हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक (AP)
13 सितंबर 2022 (Updated: 13 सितंबर 2022, 18:23 IST)
Updated: 13 सितंबर 2022 18:23 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik). इस साल अगर कोई खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स का चहेता बनकर उभरा है, तो वो DK ही हैं. IPL 2022 में कमाल के प्रदर्शन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले कार्तिक ने अपनी जगह को पूरी तरह से जस्टिफाई किया है. एक फिनिशर के तौर पर टीम में चुने जाने के बाद कार्तिक ने टीम को कई अहम मैच जिताए हैं. और यही वजह है कि उन्हें सोमवार, 12 सितंबर को चुनी गई T20 वर्ल्ड कप टीम में संजू सैमसन के ऊपर तरजीह दी गई है.

साल 2004 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे कार्तिक लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. एक समय उन्होंने टीम में जगह नहीं मिलने के बाद कॉमेंटेटर के तौर पर भी काम शुरु कर दिया था. जिसके बाद लोगों को लगा कि उनका करियर खत्म हो गया. लेकिन कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी कर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. विश्व कप टीम में चुने जाने के बाद कार्तिक ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा.

# Karthik ने लिखा इमोशनल पोस्ट

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे T20 वर्ल्ड कप के लिए, 15 सदस्यीय टीम में दिनेश कार्तिक को भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया. स्क्वॉड में अपना नाम देख कार्तिक भावुक हो गए. उन्होंने चार शब्दों का एक ट्वीट कर लिखा,

‘सपने पूरे होते हैं’

कार्तिक के इस ट्वीट पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. हार्दिक ने सिर्फ एक शब्द का ट्वीट कर इंडियन क्रिकेट फ़ैन्स का दिल जीत लिया है. उन्होंने दिनेश कार्तिक का ट्वीट क़ोट करते हुए लिखा,

‘चैंपियन’

# Karthik का सपना हुआ पूरा!

IPL 2022 के दौरान विराट कोहली से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने T20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था,

‘मैं देश के लिए खेलना चाहता हूं. मैं जानता हूं कि विश्व कप नजदीक है. मैं उसका हिस्सा बनना चाहता हूं और भारत को जीत दिलाने में मदद करना चाहता हूं.’

# शानदार रहा है Karthik का प्रदर्शन

IPL में दिनेश कार्तिक ने RCB की तरफ से इस सीजन 16 मैच में 55 की औसत से 330 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा था. वो 16 पारियों में 10 बार नॉट आउट रहे और एक अर्धशतक लगाया. वहीं उन्होंने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी मैच जिताऊ पारी खेली.

# T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह,जसप्रीत बुमराह.

स्टैंडबाय प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से बाबर आजम को पीछे छोड़ा

thumbnail

Advertisement

Advertisement