The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Dinesh karthik slams Sai Sudharsan scored half century vs west indies in delhi test

'नहीं बना पाएंगे शतक...' साई सुदर्शन को लेकर कार्तिक ने पहले ही ऐसी बात क्यों कह दी थी?

दिल्ली टेस्ट में इंडियन टीम मुकाबले के पहले दिन 2 विकेट पर 318 रन बना चुकी है. इसमें बड़ा योगदान रहा साई सुदर्शन की बेहतरीन पारी का

Advertisement
Sai sudharsan, IND vs WI, Test Cricket
साई सुदर्शन ने दिल्ली टेस्ट में अच्छी पारी खेली (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
10 अक्तूबर 2025 (Published: 06:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा जारी है. दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे मैच के पहले दिन ही टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इंडियन टीम मुकाबले के पहले दिन 2 विकेट पर 318 रन बना चुकी है. इसमें बड़ा योगदान रहा साई सुदर्शन की बेहतरीन पारी का. जो शतक से चूक गए. बावजूद इसके सुदर्शन पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने सुना दिया.

सुदर्शन ने मैच में 87 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके शामिल रहे. इस दौरान उन्हें 58 रन के निजी स्कोर पर एक बार जीवनदान भी मिला. जब जोमेल वॉरिकन ने एक डबल माइंडेड शॉट पर उनका कैच ड्रॉप कर दिया. उनका ये शॉट देखकर दिनेश कार्तिक नाराज हो गए और उन्हें ‘लेजी’ बता डाला. उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान कहा,

साई सुदर्शन का शॉट काफी ढीला था. उन्हें या तो क्रीज़ में पीछे जाकर पुल करना चाहिए था या फिर थोड़ा ज़ोर से खेलना चाहिए था. उन्होंने बस हल्का सा फ्लिक खेला, जैसे एक रन लेना हो, और वहीं गलती हो गई. अब वो खुद से कहेंगे कि ये शॉट तो मैं हमेशा खेलता हूं, लेकिन इस बार जिस तरीके से वो खेल रहे थे, उससे साफ दिखा कि ध्यान थोड़ा भटका हुआ था.

ये भी पढ़ें: छीछालेदर के बाद भी जिद नहीं छोड़ रहे नकवी, एशिया कप की ट्रॉफी पर बैठकर अब ये सब बोल रहे हैं!

कार्तिक ने आगे कहा,

आज अगर वो शतक नहीं बना पाएंगे, तो वजह सिर्फ वही खुद होंगे. गेंदबाज़ कोई खास गेंद नहीं डाल रहे. बस थोड़ा दिमाग संभालना है, फोकस रखना है, रन अपने आप मिल जाएंगे.

कार्तिक ने जैसी आशंका जताई थी, हुआ भी ठीक वैसा ही. 87 रन के निजी स्कोर पर सुदर्शन LBW आउट हो गए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. इस तरह अच्छी बैटिंग करने के बावजूद भी सुदर्शन अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए.

भारत की पकड़ मजबूत

बात मैच की करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. यशस्वी के साथ मिलकर केएल राहुल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की. राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद यशस्वी और साई सुदर्शन के बीच 193 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप हुई. सुदर्शन 87 रन बनाकर आउट हुए. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 318 रन बना लिए हैं. यशस्वी 173 और गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

वीडियो: दिनेश कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कही बड़ी बात, स्ट्रगल के दिनों को किया याद

Advertisement

Advertisement

()