दिनेश कार्तिक क्रिकेट छोड़ रहे हैं?
लग तो ऐसा ही रहा है.

इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक ने अपने फ़ैन्स को एक बड़ा झटका दिया है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर कार्तिक ने अपने संन्यास की अटकलें तेज़ कर दी हैं. कई फ़ैन्स का मानना है कि कार्तिक ने इस पोस्ट के साथ अपने रिटायरमेंट के संकेत दिए हैं.
2019 वर्ल्ड कप के बाद कार्तिक का इंटरनेशनल करियर ख़त्म ही माना जा रहा था. पर उन्होंने 2022 IPL में शानदार वापसी की और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए लगातार फिनिशर का रोल निभाया. उनकी निरंतरता को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में चुना गया. कार्तिक को T20 वर्ल्ड कप की टीम में भी चुना गया. वर्ल्ड कप में उन्हें मौके भी मिले, पर वो कोई भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए. इसके बाद उन्हें न्यूज़ीलैंड दौरे से ड्रॉप कर दिया गया.
इसके बाद कार्तिक ने फ़ैन्स और अपने टीममेट्स के लिए एक पोस्ट साझा की है. जिसे देख फ़ैन्स चौंक गए. इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो मॉन्टाज शेयर किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टूर, उनके परिवार और दोस्तों की तस्वीरें हैं. इस वीडियो के साथ डीके ने लिखा,
‘इंडिया के लिए T20 वर्ल्ड कप खेलने का गोल था जिसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की. शानदार अनुभव था. हम जो करना चाहते थे, वो कर नहीं पाए. पर इससे मेरी जिंदगी में कई यादें जुड़ गई हैं. सारे प्लेयर्स, कोच, दोस्त और सबसे जरूरी, फ़ैन्स को उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया. #DreamsDoComeTrue #T20WorldCup'
इस पोस्ट पर फ़ैन्स ने लगातार कमेंट कर कार्तिक को रिटायर नहीं होने को कहा. कार्तिक के लिए T20 वर्ल्ड कप यादगार नहीं रहा. पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वो सिर्फ एक रन ही बना सके. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सिर्फ छह रन ही आए. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने सिर्फ सात रन बनाए. अगला T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला जाना है. और उसमें कार्तिक को मौका मिलने के चांसेज़ कम ही दिख रहे हैं.
कार्तिक ने अब तक इंडिया के लिए 60 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 686 रन हैं और सिर्फ एक पचासा है. वनडे क्रिकेट की बात करें तो कार्तिक ने 94 मैच खेल 1752 रन बटोरे हैं और नौ पचासे लगाए हैं. 26 टेस्ट मैच खेल कार्तिक ने 1025 रन बनाए हैं. उनके नाम एक और रिकॉर्ड है. सबसे लंबे T20 इंटरनेशनल करियर का.
2006 में इंडिया के लिए पहला T20 मैच खेलने के बाद कार्तिक ने 2022 T20 वर्ल्ड कप भी खेला. इससे उनका करियर लगभग 16 साल के करीब पहुंच गया, जो कि सबसे लंबा है. अब कार्तिक संन्यास की औपचारिक घोषणा करते हैं या नहीं, ये देखना होगा.
धोनी, रोहित, विराट...किसी की कप्तानी में नहीं हो पाया ऐसा