The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Did Amanjot Kaur gave Pratika Rawal her medal injured players tells the truth

प्रतिका रावल को मेडल अमनजोत ने दिया? इंजर्ड क्रिकेटर ने सच बता दिया

भारतीय महिला टीम जब से PM Narendra Modi से मिलकर आई है. एक फोटो सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल है. इसमें Pratika Rawal मेडल पहने नज़र आ रही हैं. वहीं, इस फोटो में Amanjot Kaur के गले में मेडल नहीं दिख रहा है. अब इसे लेकर प्रतिका ने पूरी बात बताई है.

Advertisement
Pratika Rawal, Amanjot Kaur, PM Narendra Modi
पीएम मोदी के साथ तस्वीर में मेडल पहने दिखी थीं प्रतिका रावल. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
7 नवंबर 2025 (Published: 06:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलकर आई है. एक फोटो सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल है. इस फोटो में सेमीफाइनल से पहले चोट के कारण टीम से बाहर हुईं प्रतिका रावल (Pratika Rawal) मेडल पहने नज़र आ रही हैं. इस फोटो में एक और खास बात है. इसमें अमनजोत कौर (Amanjot Kaur) मेडल पहने नहीं दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर यही चर्चा हो गई कि शायद अमनजोत ने दरियादिली दिखाते हुए प्रतिका को अपना मेडल दे दिया. लेकिन, पूरी सच्चाई अब खुद प्रतिका रावल ने बताई है. 

प्रतिका ने मेडल को लेकर क्या बताया?

दरअसल, न्यूज 18 के साथ इंटरव्यू में प्रतिका ने बताया कि ये मेडल खुद प्रतिका को ICC ने भेजा है. उन्होंने इसके लिए ICC चेयरमैन जय शाह को धन्यवाद भी द‍िया. उन्होंने बताया,

जय शाह सर ने हमारे मैनेजर को मैसेज किया कि वह मेरे मेडल का भी अरेंजमेंट कर देंगे. इसलिए मेरे पास मेरा अपना मेडल है. जब मैंने पहली बार उसे खोला (जो उसे सपोर्ट स्टाफ ने दिया था) और उसकी तरफ देखा, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैं ज्यादा रोने वाली इंसान नहीं हूं, लेकिन वो एहसास सच्चा था.

ये भी पढ़ें : Hong Kong Sixes में भी भारत ने पाकिस्तान को कूट दिया, उथप्पा बने जीत के हीरो

प्रतिका क्यों टीम से हो गई थीं बाहर?

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच के दौरान प्रतिका चोटिल हो गई थीं. ये मैच तो बारिश के कारण धुल गया. लेकिन, प्रतिका इस इंजरी से अब तक नहीं उबर सकी हैं. बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान उनका पैर मुड़ गया था. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल के लिए प्रतिका की जगह टीम में शेफाली वर्मा को शामिल किया गया. आईसीसी का नियम है कि मेडल सिर्फ उन्हीं प्लेयर्स को दिया जाता है, जो फाइनल में टीम में हों. लेकिन, क्यों‍कि प्रतिका तब टीम का हिस्सा नहीं थीं. उन्हें मेडल नहीं मिला. हालांकि, टीम के बाकी प्लेयर्स ने प्रतिका को ये महसूस नहीं होने दिया कि वो टीम की 16वीं प्लेयर थीं. ट्रॉफी लेने के दौरान सबने प्रतिका को भी अपने साथ रखा और साथ में ट्रॉफी उठाकर जश्न मनाया.

प्रतिका रावल ने वर्ल्ड कप में कितने रन बनाए ?

प्रतिका रावल की बात करें तो, टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक लेकर जाने में उनका भी अहम योगदान था. लीग स्टेज में प्रतिका बल्ला जमकर बोला था. उन्होंने इस दौरान वर्ल्ड कप के 6 पारियों में 51.33 के औसत से 308 रन बनाए थे. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में 122 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया का सेमीफाइनल में स्थान भी पक्का किया था. वहीं, प्रतिका टूर्नामेंट की चौथी टॉप स्कोरर थीं. 

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?

Advertisement

Advertisement

()