ध्रुव जुरेल की ये पारी देखने के बाद ऋषभ पंत की नींद उड़ना तय है
ध्रुव जुरेल ने अपनी इस पारी से साबित किया है कि वह मौका मिलने पर धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार हैं. यह लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज टीम को एक अच्छा ऑप्शन दे रहा है. सिलेक्टर्स के लिए उन्हें इग्नोर करना आसान नहीं होगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होने वाली है. इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान जनवरी की शुरुआत में होगा. लेकिन इससे पहले टीम में विकेटकीपर की जगह के लिए रेस दिलचस्प हो गई है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह पर फिलहाल खतरा मंडराता दिख रहा है. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से वनडे टीम का दरवाजा खटखटा दिया है. अब इस रेस में ध्रुव जुरेल ने भी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है. विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे मैच में जुरेल ने ऐसी पारी खेली जिसे अनदेखा करना सिलेक्टर्स के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है.
विजय हजारे ट्रॉफी में जुरेल का धमाका29 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का सामना बड़ौदा से था. जुरेल यहां तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने बड़ौदा के गेंदबाजों के सब्र की जमकर परीक्षा ली. जुरेल ने 78 गेंदों में अपने लिस्ट ए करियर का पहला शतक जमाया. उन्होंने 101 गेंदों में 160 रन बनाए. इस पारी में 15 चौके और 8 छक्के शामिल थे. बड़ौदा के लगभग सभी गेंदबाज उनकी घातक बल्लेबाजी का शिकार बने. हालांकि जुरेल ने रसिख सलाम को खास तौर पर निशाने पर लिया. जुरेल ने उनकी 14 गेंदों पर 55 रन कूट डाले.
जुरेल के अलावा सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने 51 और कप्तान रिंकू सिंह ने 63 रन की पारी खेली. इसकी बदौलत टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 369 रन बना लिए. बड़ौदा की ओर से कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 82 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
ध्रुव को मौके का इंतजारध्रुव जुरेल ने अपनी इस पारी से साबित किया है कि वह मौका मिलने पर धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार हैं. यह लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज टीम को एक अच्छा ऑप्शन दे रहा है. वो इस सीजन कमाल के फॉर्म में है. उनके के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत अच्छी रही है. पहले दो राउंड में जुरेल ने हैदराबाद और चंडीगढ़ के खिलाफ भी अर्धशतक जड़े थे. और अब तीसरे मैच में उन्होंने 160 रन की धमाकेदार पारी खेल डाली.
जुरेल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में शामिल थे, लेकिन उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. ध्रुव जुरेल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. ऐसे में उनकी ये शानदार फॉर्म देखकर राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी को काफी खुशी हो रही होगी. ध्रुव को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रिटेन किया था.
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे पंड्या और बुमराह? लेकिन क्यों?
जुरेल के अलावा रिंकू सिंह के लिए भी यह सीजन शानदार रहा है. उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया में सिलेक्शन होने के बाद ही लगातार तीन धमाकेदार पारियां खेली हैं. 24 दिसंबर को हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 67 रन बनाए थे और 26 दिसंबर को चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 106 रन की पारी खेली थी. इस तरह तीन मैचों में रिंकू ने 236 रन बनाकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई है. उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक अपने तीनों मैच जीते हैं.
वीडियो: क्या बीसीसीआई ने गौतम गंभीर का विकल्प तलाशा था?

.webp?width=60)

