The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Dhoni is a magician he knows how to turn other team garbage into treasure said Matthew Hayden IPL2023

धोनी हैं एक जादूगर, उन्हें बाकी टीम्स के कूड़े को खजाना बनाने का हुनर आता है!

अगले साल खेलें या ना खेलें, फ़र्क नहीं पड़ता.

Advertisement
MS Dhoni knows how to turn garbage into treasure
धोनी को आता है कूड़े को खजाने में बदलने का तरीका (पीटीआई फाइल)
pic
सूरज पांडेय
26 मई 2023 (Updated: 26 मई 2023, 09:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महेंद्र सिंह धोनी. इनकी कप्तानी की पूरी दुनिया तारीफ़ करती है. और अब इस लिस्ट में लेजेंडरी ऑस्ट्रेलियन ओपनर मैथ्यू हेडेन भी शामिल हो गए हैं. हेडेन ने धोनी को जादूगर बताते हुए कहा कि वह किसी के कूड़े को खजाने में बदल सकते हैं. धोनी को अक्सर ही इंडियन क्रिकेट का बेस्ट कैप्टन कहा जाता है.

और वह ICC की तीनों लिमिटेड ओवर्स ट्रॉफ़ीज जीतने वाले इकलौते कप्तान भी हैं. साथ ही उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स को भी कई खिताब जिताए हैं. तमाम टीम्स को पीछे छोड़ते हुए CSK एक बार फिर से फाइनल में पहुंच गई है. यह टीम का 10वां IPL फाइनल होगा.

इस सीजन धोनी के पास काफी युवा बोलिंग अटैक था. लेकिन उन्होंने उसे बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया. धोनी ने इस सीजन तुषार देशपांडे, आकाश सिंह और मतीशा पतिराना जैसे बोलर्स के साथ फाइनल तक का सफर तय किया है.

जबकि अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे जैसे इस फॉर्मेट में बहुत सफल ना रहे प्लेयर्स भी इस सीजन CSK में चमके हैं. और इसी की तारीफ़ करते हुए हेडेन ने पीटीआई से कहा,

'एमएस एक जादूगर हैं. वह किसी और का कूड़ा लेकर उसे खजाना बना देते हैं. वह बहुत स्किलफुल और पॉजिटिव कैप्टन हैं. इस प्रोसेस के बनने में असोसिएशन और फ्रैंचाइज़ के बीच का जुड़ाव, कितना मजबूत है. मेरे लिए, यही एमएम हैं.

किसी काम को करने का एक सिस्टमेटिक तरीका होता है. उन्होंने यह भारत के लिए किया और वह यही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी कर रहे हैं. वह अगले साल खेलते हैं या नहीं, यह लगभग बेमतलब है. व्यक्तिगत तौर पर मैं नहीं सोचता कि वह खेलेंगे लेकिन फिर, वह एमएस धोनी हैं.'

बता दें कि धोनी ने इस पूरे सीजन घुटने की चोट के साथ खेला है. और अपने भविष्य पर उन्होंने कहा कि अभी उनके पास 8-9 महीने का वक्त है. और वह अपने IPL के भविष्य पर इसके बाद ही कोई फैसला लेंगे. और इसके बाद से ही लोग तमाम कयास लगा रहे हैं.

IPL2023 के तक़रीबन हर मैच में धोनी से उनके भविष्य पर सवाल किया गया. और उन्होंने पर बार ऐसे सवालों पर काफी चतुराई भरा जवाब दिया. एक बार तो उन्होंने ब्रॉडकास्टर से बोल दिया, कि ये आप लोग हैं जो इसे मेरा लास्ट सीजन बता रहे हैं. मैं नहीं.

अब देखने वाली बात होगी कि धोनी अगले सीजन खेलते हैं या नहीं. उनका अभी तक का IPL करियर बेहतरीन रहा है. IPL2023 Final उनका 250वां IPL मैच होगा. 249 मैच में 87 बार नाबाद रहते हुए 5082 रन बनाए हैं. उनका ऐवरेज 39 जबकि स्ट्राइक रेट लगभग 136 का रहा है. धोनी के नाम 24 पचासे भी हैं. उन्होंने IPL में 349 चौके और 239 छक्के जड़े हैं. साथ ही उन्होंने 141 कैच और 41 स्टंपिंग भी की है. 

वीडियो: नवीन उल हक vs विराट कोहली पर अफ़ग़ानी बॉलर ने जो कहा, विराट के फै़न्स को सुनना चाहिए!

Advertisement