The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Dhoni Helped me personally and I will be 100 percent in IPL 2022 auction said Dwayne Bravo

CSK से रिलीज हुए 'धोनी के भाई' ने बड़ी बात बोल दी!

CSK ने रीटेन नहीं किया लेकिन...

Advertisement
Img The Lallantop
MS Dhoni के लिए CSK वापस आना चाहते हैं DJ Bravo (पीटीआई फाइल)
pic
सूरज पांडेय
8 दिसंबर 2021 (Updated: 8 दिसंबर 2021, 01:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंडियन प्रीमियर लीग. दुनिया की उन चंद लीग्स में से एक जहां कुछ साल में एक बार हर टीम को लगभग नए सिरे से तैयार करना ही पड़ता है. मेगा ऑक्शन से पहले हर बार टीम्स अपने कुछ ही प्लेयर्स रीटेन कर पाती है. बाकी के प्लेयर्स को एक बार फिर से ऑक्शन में जाना पड़ता है. IPL2022 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले हर टीम ज्यादा से ज्यादा चार प्लेयर्स ही रीटेन कर सकती थी. और इस लिमिट के चलते कई टीम्स को अपनी पूरी कोर ही तोड़नी पड़ी. ऐसी टीम्स में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी लीग की सबसे बड़ी टीम्स भी शामिल हैं. मुंबई और चेन्नई ने अपने कई अहम प्लेयर्स को गंवाया. और इन प्लेयर्स में चेन्नई के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी शामिल हैं. सालों तक CSK के अहम प्लेयर रहे ब्रावो अब CSK का हिस्सा नहीं हैं. # Auction में रहेंगे Bravo हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि वह अभी लीग से अलग नहीं हो रहे. ब्रावो का कहना है कि वह IPL2022 ऑक्शन में हिस्सा लेंगे. ब्रावो ने ANI से कहा,
'CSK ने मुझे रीटेन नहीं किया लेकिन मैं ऑक्शन में रहूंगा. मैं 100 परसेंट ऑक्शन में रहूंगा. मुझे नहीं पता कि मैं किस टीम से जुड़ूंगा. जहां भाग्य ले जाएगा मैं वहीं जाऊंगा. मुझे नहीं पता कि CSK मुझे खरीदेगी या नहीं, मुझे कोई और टीम भी खरीद सकती है क्योंकि मैं ऑक्शन में रहूंगा.'
ब्रावो CSK के साथ चार IPL टाइटल जीत चुके हैं. वह लंबे वक्त से धोनी की टीम के कोर का हिस्सा रहे थे. हालांकि चोट और फॉर्म के चलते वह पिछले दो सीजन में कम ही मैच खेलते दिखे. और शायद इसी के चलते फ्रैंचाइज ने उनकी जगह मोईन अली को रीटेन करने का फैसला किया. हालांकि ब्रावो का कहना है कि वह सिर्फ एक व्यक्ति, महेंद्र सिंह धोनी के चलते CSK वापस आना चाहते हैं. ब्रावो ने कहा,
'हम सभी जानते हैं कि धोनी और मैं एक दूसरे को 'दूसरी मां से पैदा हुआ भाई' बुलाते हैं. हमने एक मजबूत दोस्ती बनाई है. वह गेम का ग्लोबल अम्बेसडर है और उसने व्यक्तिगत तौर पर मेरे करियर में मदद की है. CSK में हम दोनों का महान इतिहास रहा है. हमने इस फ्रैंचाइज को सबसे ज्यादा दबदबे वाली फ्रैंचाइज बनाने में मदद की है और यह इतिहास की किताबों में हमेशा ही रहेगा. हमारी दोस्ती मजबूत है और यह बाकी सारी चीजों से ज्यादा महत्वपूर्ण है.'
बता दें कि CSK ने IPL2022 से पहले महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ और मोईन अली को रीटेन किया है. टीम ने ब्रावो के साथ फाफ डु प्लेसी को भी रिलीज कर दिया.

Advertisement