CSK से रिलीज हुए 'धोनी के भाई' ने बड़ी बात बोल दी!
CSK ने रीटेन नहीं किया लेकिन...
Advertisement

MS Dhoni के लिए CSK वापस आना चाहते हैं DJ Bravo (पीटीआई फाइल)
'CSK ने मुझे रीटेन नहीं किया लेकिन मैं ऑक्शन में रहूंगा. मैं 100 परसेंट ऑक्शन में रहूंगा. मुझे नहीं पता कि मैं किस टीम से जुड़ूंगा. जहां भाग्य ले जाएगा मैं वहीं जाऊंगा. मुझे नहीं पता कि CSK मुझे खरीदेगी या नहीं, मुझे कोई और टीम भी खरीद सकती है क्योंकि मैं ऑक्शन में रहूंगा.'ब्रावो CSK के साथ चार IPL टाइटल जीत चुके हैं. वह लंबे वक्त से धोनी की टीम के कोर का हिस्सा रहे थे. हालांकि चोट और फॉर्म के चलते वह पिछले दो सीजन में कम ही मैच खेलते दिखे. और शायद इसी के चलते फ्रैंचाइज ने उनकी जगह मोईन अली को रीटेन करने का फैसला किया. हालांकि ब्रावो का कहना है कि वह सिर्फ एक व्यक्ति, महेंद्र सिंह धोनी के चलते CSK वापस आना चाहते हैं. ब्रावो ने कहा,
'हम सभी जानते हैं कि धोनी और मैं एक दूसरे को 'दूसरी मां से पैदा हुआ भाई' बुलाते हैं. हमने एक मजबूत दोस्ती बनाई है. वह गेम का ग्लोबल अम्बेसडर है और उसने व्यक्तिगत तौर पर मेरे करियर में मदद की है. CSK में हम दोनों का महान इतिहास रहा है. हमने इस फ्रैंचाइज को सबसे ज्यादा दबदबे वाली फ्रैंचाइज बनाने में मदद की है और यह इतिहास की किताबों में हमेशा ही रहेगा. हमारी दोस्ती मजबूत है और यह बाकी सारी चीजों से ज्यादा महत्वपूर्ण है.'बता दें कि CSK ने IPL2022 से पहले महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ और मोईन अली को रीटेन किया है. टीम ने ब्रावो के साथ फाफ डु प्लेसी को भी रिलीज कर दिया.