The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Dhanashree Verma's posts long update on Instagram Amid Rumours Of Separation With Yuzvendra Chahal, clears rumours

धनश्री ने लंबा पोस्ट लिख बताया 14 दिन में क्या सब झेला!

युजवेन्द्र चहल और धनश्री के बीच अनबन की खबरों पर जवाब आया है.

Advertisement
Yuzvendra Chahal with Dhanashree Verma (File photo)
युजवेन्द्र चहल और धनश्री वर्मा (फाइल फोटो)
pic
पुनीत त्रिपाठी
21 अगस्त 2022 (Updated: 21 अगस्त 2022, 07:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेन्द्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच हाल ही में अनबन के कयास लगाए जा रहे थे. चर्चा होने लगी थी कि क्या भारतीय क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल और उनकी पत्नी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है? इन बातों के हवा पकड़ते ही युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर इन सभी बातों को अफवाह कहते हुए खारिज कर दिया था. चहल के बाद धनश्री ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर वही सब बातें लिखीं जो चहल ने लिखी थी. 

'आप सभी से गुज़ारिश है कि हमारे रिश्ते के बारे में चल रही अफवाहों पर विश्वास न करें. इस बात को यहीं पर खत्म करें. आप सब को मेरा प्यार.'

चहल की उस स्टोरी के बाद धनश्री ने एक लंबी पोस्ट के साथ अपनी सफाई दी है. धनश्री ने इस पोस्ट में अपनी एसीएल इंजरी, बेसलेस अफवाह और चहल और उनकी रिश्ते पर आई खबरों पर बात की है. धनश्री ने अपने पोस्ट में लिखा -

‘मुझे रिकवर होने के लिए सोने की जरूरत थी. आज सोकर उठने के बाद अच्छा महसूस कर रही हूं. मैं ऐसा 14 दिन से फील करना चाह रही थी. ACL इंजरी होने के बाद से मैं अपना पूरा विश्वास खो चुकी थी. ये इंजरी मुझे डांस करते हुए हुई थी. मैं अपने घर पर आराम कर रही हूं और सिर्फ अपने बेड से अपने काउच तक जा रहीं हूं. इसके साथ-साथ मेरी फिज़िओथेरेपी और रिहैब भी चल रहा है. इस दौर से गुजरने में मेरे करीबी लोगों ने मेरा साथ दिया है. मेरे पति, मेरा परिवार और मेरे करीबी दोस्तों ने मेरी मदद की है.’

धनश्री ने आगे लिखा -

‘डॉक्टर्स का कहना है कि अगर मुझे फिर से डांस करना है, तो मुझे सर्जरी करवानी पड़ेगी. मैं सर्जरी करवाउंगी. मैंने जिंदगी के आम काम भी नहीं कर पा रही हूं. इस बात से मुझे धक्का लगा है और इसे समझने में मुझे वक्त लगा है.’

इसके बाद धनश्री ने अपने और चहल के रिश्ते और अफवाहों पर बात की. वो लिखती हैं -

‘इस दौर में मुझे सपोर्ट की सबसे ज्यादा जरूरत थी, और इस दौर में लोगों ने हमारे बारे में कोई रैंडम खबर उठा ली. ये बहुत हेटफुल था और इससे मुझे तकलीफ हुई है. इसने मुझे पूरी तरह से तोड़ दिया था.’

धनश्री आगे लिखती हैं -

‘मैंने बहुत मेहनत कर नाम और इज़्ज़त कमाई है. मैं मेरी इंजरी या किसी झूठी अफवाह को मुझसे ये सब छीनने नहीं दूंगी. इन सारी चीजों के बाद मैं और आत्मविश्वासी और निडर हो गई हूं. अब मुझे लगता है कि पब्लिक लाइफ होने के साथ-साथ जो समस्याएं आती हैं, मैं उन्हें झेल सकती हूं.’

ये मामला तब शुरू हुआ जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम से 'चहल' सरनेम हटा दिया था. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात एक ऑनलाइन क्लास के दौरान हुई थी. चहल धनश्री से डांस सीखते थे. वहां से दोस्ती हुई, और फिर प्यार हो गया. दिसंबर 2020 में इन दोनों ने शादी की थी. 

ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक की तुलना में क्या कह गए पूर्व क्रिकेटर?

Advertisement