रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम ने मुंबई के साथ खेल कर दिया!
दिल्ली और मुंबई के बीच खेले गए मैच में दिल्ली की कप्तानी हिम्मत सिंह कर रहे थे.
रणजी ट्रॉफी 2022-23 में दिल्ली की टीम ने इतिहास रच दिया है. दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एलीट ग्रुप के मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को आठ विकेट से हरा दिया. ये जीत इसलिए और भी बड़ी है, क्योंकि 42 साल बाद दिल्ली ने मुंबई को रणजी ट्रॉफी के किसी भी मुकाबले में हराया है. दिल्ली और मुंबई के बीच खेले गए मैच में दिल्ली की कप्तानी हिम्मत सिंह कर रहे थे. उन्होंने मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. मुंबई की टीम पहली पारी में 293 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. मुंबई के लिए उनके स्टार बैट्समैन सरफ़राज खान ने शानदार 123 रन बनाए. देखिए वीडियो.