रणजी ट्रॉफी 2022-23 में दिल्ली की टीम ने इतिहास रच दिया है. दिल्ली के अरुण जेटलीक्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एलीट ग्रुप के मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को आठविकेट से हरा दिया. ये जीत इसलिए और भी बड़ी है, क्योंकि 42 साल बाद दिल्ली नेमुंबई को रणजी ट्रॉफी के किसी भी मुकाबले में हराया है. दिल्ली और मुंबई के बीचखेले गए मैच में दिल्ली की कप्तानी हिम्मत सिंह कर रहे थे. उन्होंने मैच में टॉसजीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. मुंबई की टीम पहली पारी में 293 रन बनाकरऑल-आउट हो गई. मुंबई के लिए उनके स्टार बैट्समैन सरफ़राज खान ने शानदार 123 रनबनाए. देखिए वीडियो.