The Lallantop
Advertisement

रनआउट विवाद पर प्लेयर्स, एक्सपर्ट्स सबने बोल लिया... अब दीप्ति को भी सुन लीजिए

रनआउट कॉन्ट्रोवर्सी थम ही नहीं रही.

Advertisement
Deepti Sharma says India had warned Charlie Dean several times
दीप्ति शर्मा रनआउट करते हुए (Twitter)
26 सितंबर 2022 (Updated: 26 सितंबर 2022, 18:19 IST)
Updated: 26 सितंबर 2022 18:19 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन स्पिनर दीप्ति शर्मा ने जबसे चार्ली डीन को रनआउट किया है, तबसे उनपर चर्चा खत्म ही नहीं हो रही है. बहुत लोगों ने स्पिरिट ऑफ द गेम का हवाला देते हुए कहा है कि ये गलत है, तो कई ने कहा कि नियमों को देखिए... उस लिहाज़ से दीप्ति ने जो किया, ठीक किया.

फ़ैन्स, एक्सपर्ट्स, पूर्व क्रिकेटर्स, यहां तक कि इंडियन विमेंस टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर, सबने इस रनआउट पर अपनी राय दे दी है. अब दीप्ति की सुन लीजिए. दीप्ति ने इंडिया पहुंचने के बात रिपोर्टर्स से बात करते हुए बताया कि इंडियन टीम ने चार्ली डीन को रन आउट करने से पहले कई बार चेतावनी दी थी, पर इंग्लैंड की बैटर ने उनकी नहीं सुनी.

दीप्ति ने कहा,

‘ये प्लान था हम लोगों का... हम वॉर्न भी कर चुके थे उनको, हमने बस रूल फॉलो किया. हमने इस बारे अंपायर्स को भी कई बार बताया था.’

दीप्ति ने चार्ली डीन को नॉनस्ट्राइकर एंड पर रनआउट किया. ये इंग्लैंड का आखिरी विकेट था, और इसके बाद इंडिया ने मैच जीत लिया. डीन तब 47 रन बनाकर खेल रही थीं और कई बार क्रीज़ छोड़ने की गलती कर चुकी थीं. मैच के बाद प्रजेंटर से बात करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा था,

‘आज हमने जो किया, मुझे नहीं लगता वो कोई गुनाह है. ये भी क्रिकेट का एक हिस्सा है. और ICC का नियम भी है. हम अपने प्लेयर के साथ हैं. मैं खुश हूं कि दीप्ति अवेयर थीं, और वो बैटर कुछ ज्यादा ही आगे निकली हुई थी.  मुझे नहीं लगता दीप्ति ने कुछ गलत किया है और हम उनके साथ हैं.’

इस मसले पर जर्नलिस्ट पीटर डेला पेन्या ने भी आलोचकों को सही आईना दिखाया है. पीटर ने सबूतों के साथ बताया कि चार्ली ने मैच में एक या दो बार नहीं, बल्कि 70 से ज्यादा बार ये गलती की. पीटर ने 20 से ज्यादा घटनाओं का स्क्रीनशॉट शेयर कर इंग्लिश बल्लेबाज़ चार्ली डीन की गलती के बारे में बताया है. क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब, यानी MCC ने इस भी इस मसले पर अपनी राय दी है. MCC ने अपने स्टेटमेंट में कहा,

‘MCC नॉनस्ट्राइकर्स को अभी भी वही मैसेज देता है- अपनी क्रीज़ के अंदर रहिए, जब तक गेंद बॉलर के हाथ से नहीं निकली हो. फिर ऐसे विकेट्स देखने को नहीं मिलेंगे. कल का मैच रोमांच के साथ खत्म हुआ. मैच को सही तरीके से ऑफिशिएट किया गया था और इस पर इससे ज्यादा बहस नहीं होनी चाहिए.’

इंडिया ने इस सीरीज़ को 3-0 से जीता. आखिरी मैच में चार विकेट लेने के लिए पेसर रेणुका सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस सीरीज़ में हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया.

IND vs ENG सीरीज के साथ खत्म हुआ झूलन गोस्वामी का करियर

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement