दीपिका ने सलमान के साथ फिल्म क्यों नहीं की, पता चल गया
पहली फिल्म शाहरुख नहीं, सलमान ने ऑफर की थी.
Advertisement

फोटो - thelallantop
सिनेमा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स और हाईलाइट्स आपको एक ही आर्टिकल में पढ़ने को मिल जाएंगें. नीचे की बड़ी खबरों में पढ़िए रॉबर्ड डाउनी जूनियर किस नए प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं? शाहरुख कब से शुरू करेंगे राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग और दीपिका ने अब तक सलमान खान के साथ काम क्यों नहीं किया?1. रॉबर्ट डाउनी जूनियर का नया प्रोजेक्ट अनाउंस हुआ
रॉबर्ट डाउनी जूनियर जल्द ही 'आयरन मैन 3' के डायरेक्टर शेन ब्लैक की फिल्म में दिखाई देंगे. ये फिल्म पॉपुलर क्राइम फिक्शन नॉवेल सीरीज़ 'द पार्कर' पर बेस्ड होगी. अमेज़न स्टूडियो की ये फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन मोड में है.
2. क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म से किलियन मर्फी का लुक आया
'टेनेट' और 'इन्सेप्शन' फेम डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की नेक्स्ट फिल्म 'ओपेनहाइमर' से किलियन मर्फी का फर्स्ट लुक आ गया. नोलन की ये फिल्म जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक होगी.
मूवी में एटॉमिक बम के क्रिएशन की स्टोरी को दिखाया जाएगा.
3. IIFA अवॉर्ड्स को होस्ट करेंगे सलमान खान-रितेश देशमुख
अबू धाबी में 20 और 21 मई को होने वाले IIFA अवॉर्ड्स को इस साल सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट करेंगे. 22वें IIFA अवॉर्ड्स के लिए इस साल अलग-अलग कैटेगरी में करीब 150 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है. जिनके लिए ऑनलाइन वोटिंग शुरू हो चुकी है.
4. शाहरुख खान का सॉफ्ट ड्रिंक वाला कमर्शियल वायरल
शाहरुख खान ने रिसेंटली एक सॉफ्ट ड्रिंक का ऐड किया है. ऐड में उनके लुक ने सबका ध्यान खींच लिया. आर्यन खान की गिरफ्तारी वाले मामले के बाद पहली बार शाहरुख ने इसी वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
लोग उनके लंबे बाल वाले इस लुक को 'पठान' फिल्म का लुक भी कह रहे हैं.Naam toh suna hoga meri jaan? Isko soft nahi kehtey, kehtey hai toofan.
Thums Up. Soft Drink Nahin, Toofan.⚡@ThumsUpofficial
#Toofan
#ThumsUpStrong
pic.twitter.com/OXdKfCI1OL
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 22, 2022
5. सुनील शेट्टी की सीरीज़ 'इनविज़िबल वुमन' में ईशा देओल
सुनील शेट्टी की वेब सीरीज़ 'इनविज़िबल वुमन' में ईशा देओल भी नज़र आएंगी. इंस्टाग्राम पर उन्होंने सीरीज़ से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया. ईशा इसके अलावा अजय देवगन की सीरीज़ 'रुद्र' में भी दिखाई देंगी.
6. ज़ी5 की वेब सीरीज़ 'सुतलियां' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया
ज़ी5 की ओरिजिनल वेब सीरीज़ 'सुतलियां' का ट्रेलर भी आ गया. आएशा रज़ा, शिव पंडित और विवान शाह की ये फैमिली ड्रामा सीरीज़ 4 मार्च से देखी जा सकेगी.
7. संजय दत्त ने शुरू की फिल्म 'घुड़चढ़ी' की शूटिंग
संजय दत्त ने अपनी अगली फिल्म 'घुड़चढ़ी' की शूटिंग शुरू कर दी. मूवी को बिनॉय गांधी डायरेक्ट कर रहे हैं.
इस कॉमेडी फिल्म में रवीना टंडन भी दिखाई देंगी.Bringing the laughter, drama with a fun-packed movie #Ghudchadi
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) February 23, 2022
, at your doorstep soon 🎉@TandonRaveena
@KhushaliKumar
@LaghateParth
#ArunaIrani
#BinoyGandhi
#BhushanKumar
#KrishanKumar
@realnidhidutta
@deep_world
@TSeries
@keepdreamingpic
pic.twitter.com/tY4sVae1Li
8. 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग के लिए अनुष्का की तैयारी
अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' के लिए तैयारी कर रही हैं. इंडियन विमेन क्रिकेट टीम की प्लयेर झूलन गोस्वामी की इस बायोपिक के लिए अनुष्का क्रिकेट ग्राउंड पर बॉलिंग के दांव-पेंच सीख रही हैं.
9. तारा और टाइगर श्रॉफ ने पूरी की 'हीरोपंती 2' की शूटिंग
तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ ने फिल्म 'हीरोपंती 2' की शूटिंग पूरी कर ली. इसके लास्ट शेड्यूल की शूटिंग दुबई में खत्म हुई. तारा और टाइगर इससे पहले 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में साथ दिख चुके हैं.
10. सुधांशु सरिया की अगली फिल्म में होंगी राधिका मदान
राधिका मदान जल्द ही अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर सुधांशु सरिया के साथ कोलैबरेट करने वाली हैं. खबर है कि उनकी अगली फिल्म में राधिका होंगी. ये एक फीमेल ओरिएंटेड मूवी होगी. जिसके प्लॉट को लेकर कुछ रिवील नहीं किया गया है. इसकी शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है.
11. 15 अप्रैल से शाहरुख करेंगे हिरानी की फिल्म की शूटिंग
शाहरुख खान जल्द ही राजुकमार हिरानी की फिल्म में दिखने वाले हैं. जिसकी शूटिंग 15 अप्रैल से शुरू की जाएगी. ये एक सोशल कॉमेडी फिल्म होगी. जिसे मुंबई में ही शूट किया जाएगा.
12. 'तारक मेहता का छोटा चश्मा' नेटफ्लिक्स पर होगा स्ट्रीम
पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का एनिमेटेड वर्जन 'तारक मेहता का छोटा चश्मा' नेटफ्लिक्स पर 24 फरवरी से प्रीमियर किया जाएगा. शो में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सभी किरदार एनिमेटेड अवतार में नज़र आएंगे.
13. शाहरुख के बेटे आर्यन ख़ान बतौर राइटर डेब्यू करेंगे
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही इंडस्ट्री में बतौर राइटर डेब्यू करने जा रहे हैं. खबर है कि आर्यन इन दिनों कई आइडियाज़ पर काम कर रहे हैं. जिसे लेकर रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, कोई फिल्म या अमेज़न के साथ मिलकर वेब सीरीज़ बनाएगा.
14. शाहरुख नहीं, सलमान ने दिया था दीपिका को पहला ऑफर
दीपिका पादुकोण ने रिसेंटली एक इंटरव्यू में बताया कि उनको पहली फिल्म शाहरुख नहीं बल्कि सलमान खान ने ऑफर की थी. जब दीपिका से पूछा गया कि उन्होंने सलमान खान के साथ अभी तक काम क्यों नहीं किया? तो उन्होंने कहा कि उनके और सलमान के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं और वो हमेशा थैंकफुल रहेंगी कि सलमान ने उन्हें सबसे पहले फिल्म ऑफर की थी. मगर उन दिनों वो मॉडलिंग पर अपना सारा फोकस करती थीं इसलिए फिल्म को उन्होंने रिजेक्ट कर दिया. बाद में शाहरुख की फिल्म 'ओम शांति ओम' से दीपिका ने डेब्यू किया.
15. 'द ग्रेट इंडियन किचेन' के हिंदी रीमेक में सान्या मल्होत्रा
मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचेन' का हिंदी रीमेक बनने वाला है. जॉए बेबी के डायरेक्शन में बनी इस मूवी के राइट्स को हरमन बवेजा ने खरीदा है.
इस फिल्म के हिंदी रीमेक में सान्या मल्होत्रा नज़र आएंगी.MALAYALAM FILM TO BE REMADE IN HINDI: SANYA MALHOTRA SIGNED... #SanyaMalhotra
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 23, 2022
will star in #Hindi
remake of #Malayalam
film #TheGreatIndianKitchen
... #AratiKadav
- known for #Cargo
- will direct #Hindi
version... Produced by #HarmanBaweja
. pic.twitter.com/pLXR0u5I2i
16. पूनम पांडे बनीं कंगना के शो 'लॉकअप' की तीसरी कंटेस्टेंट
कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' की तीसरी कंटेस्टेंट एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे बनी हैं. मेकर्स ने आज शो का नया प्रोमो लॉन्च किया. उनके अलावा शो में एक्ट्रेस निशा रावल और कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी भी दिखेंगे.
17. आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के नाम पर आपत्ति
आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म के नाम से अब कांग्रेस विधायक अमीन पटेल को दिक्कत है. उन्होंने फिल्म का नाम बदलने की अपील, बॉम्बे हाईकोर्ट में की है. विधायक जी को कमाठीपुरा और काठियावाड़ी दोनों शब्दों के इस्तेमाल से दिक्कत थी. उनका कहना है कि फिल्म में काठियावाड़ी समुदाय की गलत छवि को दिखाया गया है. कमाठीपुरा एक रेड लाइट एरिया है, जिसे फिल्म में गलत तरीके से पेश किया गया है. इसलिए इसका नाम बदला जाए.
18. मशहूर मलयालम एक्ट्रेस केपीएसी ललिता का निधन
मशहूर मलयालम एक्ट्रेस केपीएसी ललिता का निधन हो गया. वो 73 साल की थीं. अपने पांच दशकों से भी लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने करीब 500 फिल्मों में काम किया. उन्हें अपने काम के लिए दो नेशनल और चार केरल स्टेट फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स मिल चुके थे.
तो ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इन्हें रोज़ाना हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.