The Lallantop
Advertisement

दीपक हूडा हैं इंडिया के 'लकी चार्म', वो किया जो इतिहास में पहले हुआ ही नहीं था!

हूडा ने फरवरी में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

Advertisement
22 अगस्त 2022
Updated: 22 अगस्त 2022 16:56 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन क्रिकेट टीम ने शनिवार 20 अगस्त को हरारे में दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया. इसके साथ ऑलराउंडर दीपक हूडा के नाम एक अजीब सा रिकॉर्ड जुड़ गया है. दीपक ने जब से इंडिया के लिए डेब्यू किया है, और जिस जिस मैच में वो खेले उसे इंडिया ने जीता है. फिर चाहे वो T20 हो या वनडे. हूडा इंडियन टीम के साथ लगातार 16 मैच जीत चुके हैं. डेब्यू के बाद ये किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे लंबी 'नाबाद' स्ट्रीक है. हूडा ने इस साल फरवरी में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. इसके बाद हूडा के टीम में होते हुए भारत ने सात वनडे और नौ T20 मैच जीते हैं. देखिए वीडियो. 

thumbnail

Advertisement