The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Deepak Chahar gives massive scare to Tristan Stubbs almost runs him out on non striker end in 3rd T20

दीपक चाहर ने बीच मैदान ट्रिस्टन स्टब्स के साथ ऐसा क्या किया, कि पब्लिक को मौज आ गई?

साउथ अफ्रीका ने तो कूट दिया.

Advertisement
Deepak Chahar gives Tristan Stubbs fear of run out
दीपक चाहर और ट्रिस्टन स्टब्स (Courtesy: Star Network)
pic
पुनीत त्रिपाठी
4 अक्तूबर 2022 (Updated: 4 अक्तूबर 2022, 11:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ तीसरा और आखिरी T20I मैच खेल रही है. इस मैच के 15वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिससे दीपक चाहर ने इंडिया और साउथ अफ्रीका में सबका दिल जीत लिया. इससे पहले इंडिया ने टॉस जीता और रोहित शर्मा ने फील्डिंग करने का फैसला लिया. रोहित ने टॉस के बाद बताया कि इंडियन टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. 

स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और टीम के उपकप्तान केएल राहुल, दोनों को रेस्ट दिया गया है. वहीं दूसरी ओर युवा पेसर अर्शदीप सिंह को पीठ में हुई दिक्कत की वजह से बाहर रखा गया है. हालांकि रोहित ने ये भी बताया कि ये निर्णय सिर्फ इंजरी से बचने के लिए लिया गया.

साउथ अफ्रीका के ओपनर और कैप्टन टेम्बा बवुमा एक बार फिर अटके हुए नज़र आए, पर क्विंटन डी कॉक की फॉर्म वापस आ गई है. बवुमा आठ बॉल पर तीन रन बनाकर लौट गए.जबकि डि कॉक ने पिछले मैच के पचासे के बाद इस मैच में भी कुछ कमाल के शॉट्स खेले. डि कॉक ने 43 बॉल में 68 रन की पारी खेलते हुए छह चौके और चार छक्के लगाए. उनका साथ राइली रूसो ने निभाया.

रूसो भी कमाल के टच में थे. रूसो ने 14वें ओवर में अक्षर पटेल को छक्का मारकर अपना पचासा पूरा किया. डि कॉक के आउट होने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने रूसो का साथ दिया. 16वें ओवर के लिए कप्तान रोहित ने बॉल दीपक चाहर को थमाई. अब तक साउथ अफ्रीका ने 15 ओवर में 154 रन ठोक दिए थे, यानि इंडिया को विकेट्स की ख़ासी जरूरत थी.

# Deepak Chahar Runout

दीपक चाहर ने अपनी पहले दो ओवर में सिर्फ 4.5 की इकनॉमी से नौ रन दिए थे. ये इंडियन बॉलर्स में सबसे अच्छी इकनॉमी थी. दीपक दौड़ कर आए, और बॉलिंग क्रीज़ पर रुक गए. स्टब्स रनर थे, और बॉलिंग क्रीज़ छोड़कर बहुत आगे बढ़ गए थे. दीपक ने कुछ किया नहीं, सिर्फ मुस्कुराते हुए एक चेतावनी दी और बॉलिंग करने लौट गए. इस ओवर में स्टब्स और रूसो ने मिलकर 15 रन निकाले.

दीपक ने जब ये किया, तब इंदौर का पूरा मैदान गरज उठा. फ़ैन्स ने ताली बजाकर दीपक की तारीफ भी की. मैच पर लौटें तो पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए. रूसो ने 48 गेंदों पर 100 रन और स्टब्स ने 18 गेंद में 23 रन बनाए. जबकि लास्ट मोमेंट्स में आए डेविड मिलर ने सिर्फ पांच गेंद में 19 रन बनाए. डि कॉक ने 43 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी. भारत के लिए दीपक चाहर और उमेश यादव ने एक-एक विकेट निकाला. जबकि डि कॉक रनआउट हुए.

भारतीय बैट्समैन सरफ़राज़ खान ने तोड़ा ब्रैडमैन का बड़ा रिकार्ड

Advertisement

Advertisement

()