The Lallantop
Advertisement

बैडमिंटन में दिल खुश करने वाला काम कर गए सिंधु और श्रीकांत!

प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे इंडियन शटलर!

Advertisement
CWG 2022 Badminton Srikanth Kidambi and PV Sindhu
श्रीकांत किदांबी और पी.वी सिंधु (फोटो - )
pic
गरिमा भारद्वाज
5 अगस्त 2022 (Updated: 5 अगस्त 2022, 08:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Commonwealth Games 2022. बैडमिंटन सिंगल्स में टीम इंडिया कमाल कर रही है. पी.वी सिंधु और श्रीकांत किदांबी ने फिर एक बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दोनों प्लेयर्स ने अपने राउंड ऑफ-16 के मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसके लिए श्रीकांत ने श्रीलंका के डुमिंडो अबेविक्रमे को हराया. जबकि सिंधु ने युगांडा की हुसिना कोबूगाबे के खिलाफ़ अपना मैच जीता है.

राउंड ऑफ-16 का पहला मुकाबला श्रीकांत का हुआ. उन्होंने श्रीलंकाई शटलर के खिलाफ़ शुरू से ही दबाव बनाकर रखा. और लगातार दो सेट जीतकर मुकाबले को अपने नाम किया. श्रीकांत ने पहला सेट 21–9 और दूसरा सेट 20–12 से जीता. पहले सेट में डुमिंडो के पास श्रीकांत के खेल का कोई जवाब ही नहीं था. एक समय पर वो 13-6 से पीछे चल रहे थे.

इसके बाद जब दूसरा सेट शुरू हुआ तो लगा कि वह श्रीकांत को थोड़ी टक्कर दे पाएंगे. लेकिन फिर श्रीकांत ने लगातार पॉइंट्स कमाने शुरू किए, और ये सेट भी बड़े आराम से अपने नाम कर लिया.

# सिंधु ने कैसा कमाल किया?

श्रीकांत के बाद पी.वी सिंधु अपने मैच के लिए एक्शन में आई. उनका मैच युगांडा की हुसिना कोबूगाबे से हुआ. मैच की शुरूआत में कोबूगाबे ने सिंधु को थोड़ी टक्कर दी. स्कोर को 3-3 पर क्लोज़ रखा. लेकिन फिर सिंधु ने लगातार पॉइंट्स निकालने शुरू कर दिए और मैच में अपना दबदबा बना दिया.

पहला सेट सिंधु ने 21–10 से अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट की शुरूआत में भी कोबूगाबे ने अपने स्कोर को चलता रखा. उन्होंने सिंधु को चैलेंज किया. और स्कोरबोर्ड को 3-3 की बराबरी पर रखा. पहले सेट की ही तरह फिर सिंधु ने वापसी की. पॉइंट्स निकाले और इंटरवल तक स्कोर को 11–6 से अपने पक्ष में रखा.

इसके बाद सिंधु ने जल्दी ही 21-9 से दूसरा सेट भी अपने नाम कर लिया. पिछले मुकाबले की ही तरह सिंधु का ये मैच भी मुश्किल से आधा धंटा चला. और इस जीत के साथ सिंधु भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है.

CWG 2022: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा से ये कौन सा बदला निकाला है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement