The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • CWG 2022: Indian star Javelin thrower Neeraj Chopra will be missed by his Pakistani friend Arshad Nadeem

'मेरी फैमिली जैसा है नीरज...' नीरज की तारीफ में क्या कुछ बोले पाकिस्तानी अरशद नदीम?

नीरज के खिलाफ खेलने के लिए बेक़रार हैं अरशद.

Advertisement
CWG 2022 Javelin Thrower Neeraj Chopra
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (फोटो - PTI)
pic
गरिमा भारद्वाज
5 अगस्त 2022 (Updated: 5 अगस्त 2022, 10:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नीरज चोपड़ा. इंडिया के स्टार जैवलिन थ्रोअर. टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल, वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी. नीरज Commonwealth Games 2022 का हिस्सा नहीं है. वर्ल्ड एथलेटिक्स में मेडल जीतते समय उनको ग्रोइन इंजरी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने CWG से अपना नाम वापस ले लिया था.

और अब बर्मिंघम गेम्स में उनकी कमी इंडिया के साथ उनके पाकिस्तानी दोस्त अरशद नदीम को भी खल रही है. अरशद का कहना है कि हम एक फैमिली का हिस्सा है. और मैं उनके खिलाफ लड़ना मिस करने वाला हूं. अरशद ने न्यूज़ एजेंसी PTI से बात करते हुए आगे कहा,

‘नीरज भाई मेरे भाई है. मैं उनको यहां मिस कर रहा हूं. भगवान उनको अच्छा स्वास्थ दे. और मैं उनके खिलाफ़ जल्द ही खेल पाऊं.’

# कब से है अरशद और नीरज का ब्रोमांस?

वैसे तो अरशद का नाम टोक्यो ओलंपिक्स के दौरान जमकर सुर्खियों में आया था. जब वो नीरज का जैवलिन देख रहे थे, और नीरज ने उनसे अपना जैवलिन वापस मांगा था. इसके ऊपर खूब बहस हुई थी और बाद में नीरज ने ट्वीटर के जरिए अपील भी की थी कि आप मेरे बयान को अपने गंदे एजेंडे को आगे बढ़ाने का माध्यम ना बनाएं.

नीरज और अरशद की दोस्ती साल 2016 के साउथ एशियन गेम्स से चल रही है. हालांकि उस समय दोनों एक-दूसरे से बहुत अच्छे से नहीं मिले थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. नीरज की तारीफ़ करते हुए पाकिस्तानी थ्रोअर अरशद ने कहा,

‘वो एक अच्छे इंसान हैं. शुरू में आप थोड़े से रिजर्व होते हैं. लेकिन जब आप एक दूसरे को जान लेते हैं, तो आप खुल जाते हैं. हमारी अच्छी दोस्ती है. मैं उम्मीद करता हूं कि वो इंडिया के लिए परफॉर्म करते रहें और मैं अपने देश के लिए परफॉर्म करता रहूं. हम दोनों ने ही छाप छोड़ी है. हम एक फैमिली जैसे हैं.’

इन सब के साथ अरशद ने अपने प्रदर्शन पर भी बात की. वर्ल्ड एथलेटिक्स में अपनी परफॉर्मेंस का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा,

‘टोक्यो ओलंपिक्स के लम्बे गैप के बाद मैंने वर्ल्ड एथलेटिक्स में हिस्सा लिया. मैं अपने गेम के बारे में अच्छा महसूस कर रहा हूं. मेरी कोहनी में चोट है और इसके लिए मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है. जिस तरह से कोच मुझे देख रहे है और जैसा में अपने गेम को लेकर फील कर रहा हूं, मैंने अपने लिए टॉर्गेट 95 मीटर रखा है.’ 

बता दें, जैवलिन के मुकाबले 5 अगस्त से शुरू होंगे.

स्क्वैश में ब्रॉन्ज़ मेडल के लिए चैम्पियन को सौरभ घोषाल ने एक मौका नहीं दिया

Advertisement