The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • CT 2025: Mohammad rizwan on pakistani team loss vs new zealand NZ vs PAK

'कुछ 260 रन के आसपास...' पाकिस्तान की हार पर कप्तान रिजवान ने गजब का बहाना बना दिया!

Champions Trophy 2025: कराची में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया. जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान Mohammad Rizwan काफी निराश नजर आए.

Advertisement
PAK vs NZ, CT 2025, Mohammad Rizwan
रिजवान ने पाकिस्तान की हार का ठीकड़ा बैटर्स पर फोड़ा (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
19 फ़रवरी 2025 (Updated: 20 फ़रवरी 2025, 04:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का अपना पहला मुकाबला हार गई है. कराची में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान (NZ Beat PAK) को 60 रनों से हरा दिया. मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) टीम के प्रदर्शन से काफी निराश नजर आए. उन्होंने टीम के बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ दिया.
 
मैच के बाद रिजवान ने कहा,

यह मैच हारना निराशाजनक है. हमने इसे एक नॉर्मल मैच की तरह खेला. हमने दो बार लय खोई. पहले डेथ ओवर्स में गेंदबाजी के दौरान और फिर पावरप्ले में बल्लेबाजी करते समय. उन्होंने अच्छा स्कोर खड़ा किया, जिसकी हमें उम्मीद नहीं थी. हम कुछ 260 रन के आसपास की उम्मीद कर रहे थे. हमने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला और एक अच्छा लक्ष्य रखा. 

रिजवान ने आगे कहा,

शुरुआत में बल्लेबाजी आसान नहीं थी, लेकिन जब विल यंग और लैथम साथ में खेले तो पिच आसान हो गई. अंत में, हमने वही गलती की जो लाहौर में की थी, और उन्होंने एक बड़ा स्कोर बना दिया. जबकि हमें बल्लेबाजी में हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली.

वहीं मैच के दौरान फखर जमान चोटिल हो गए थे. उनकी चोट को लेकर रिजवान ने कहा,

उनकी चोट को लेकर अभी कुछ नहीं कह सकते. उनके रिपोर्ट्स नहीं आए हैं. उन्हें दर्द तो हो रहा है.

पाकिस्तान की 60 रनों से हार

बात मैच की करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए. न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. 73 रन तक टीम के तीन प्लेयर्स पवेलियन लौट चुके थे. लेकिन यहां से विल यंग और टॉम लैथम ने पारी को संभाला. दोनों ने शतकीय पारी खेली. यंग 107 रन बनाकर आउट हुए. जबकि लैथम 118 रन बनाकर नाबाद रहे.आखिरी के ओवर्स में ग्लेन फिलिप्स ने धुआंधार बैटिंग की. उन्होंने  39 बॉल पर 61 रन कूट दिए. जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे. 

बारी जब पाकिस्तान के बैटिंग की आई तो उनकी शुरुआत काफी धीमी रही. 20.5 ओवर्स के बाद पाकिस्तान का स्कोर महज 69 रन था. जबकि उसके तीन प्लेयर्स पवेलियन लौट चुके थे. सलमान आगा ने 28 बॉल्स पर 42 और खुशदिल शाह ने 49 बॉल्स पर 69 रन की पारी खेल टीम को और बड़ें अंतर से हारने से बचा लिया. पूरी पाकिस्तानी टीम 47.2 ओवर्स में 260 रन पर सिमट गई. अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला 23 फरवरी को इंडिया से होगा.
 

वीडियो: चैंपियंस ट्राफी से पहले इन तीन प्लेयर्स को लेकर भिड़े गौतम गंभीर और अजित आगरकर!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement