महेन्द्र सिंह धोनी का ये IPL आखिरी हो सकता है. ये सिर्फ कयास है, आगे माही हीजानें. मगर इस IPL के शुरू होने से ठीक 11 दिन पहले धोनी ने एक ऐसा दांव चला है जोबाकि टीम्स की टेंशन बढ़ा सकता है. क्या है ये दांव? वो ये है कि धोनी एक मैच विनरखिलाड़ी को अपनी टीम में ले आए हैं. साउथ अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ सिसांदा मगाला को.ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि एक करोड़ की कीमत में CSK के साथ जुड़े किवी गेंदबाज़काइल जेमिसन को लोअर बैक में चोट लग गई थी. वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसेमें उनकी जगह पर सिसांदा को लाया गया है.