मैनचेस्टर यूनाइटेड पर सवाल पूछा तो रोनाल्डो ने काफी तगड़ा जवाब दे दिया
कुल दो मिनट 12 सेकेंड की प्रेस कॉफ्रेंस!

FIFA World Cup 2022 में कमाल के मैच हो रहे है. छोटी टीम्स बड़ी टीम्स को अपसेट कर रहीं हैं. लेकिन इन सब में पुर्तगाल को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. क्योंकि गुरुवार 24 नवंबर को हुए मैच में पुर्तगाल ने घाना को 3-2 से हरा दिया है. मैच में टीम के लिए एक गोल उनके सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी किया. लेकिन उनके इस गोल से ज्यादा चर्चा किसी और चीज़ की है.
दरअसल, हुआ ये कि मैच के बाद रोनाल्डो ने प्रेस कॉफ्रेंस की. इस प्रेस कॉफ्रेंस में उन्होंने कुल दो सवाल लिए और कॉफ्रेंस सिर्फ दो मिनट 12 सेकेंड ही चली. रोनाल्डो से पहला सवाल पांच वर्ल्ड कप में गोल दागने पर किया गया. जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. ऐसा कारनामा फुटबॉल के दिग्गज़ पेले भी नहीं कर पाए थें. इस पर रोनाल्डो ने कहा,
‘ये एक शानदार पल था. मेरा पांचवा वर्ल्ड कप. हम जीते, हमनें सही शुरुआत की. एक बहुत जरूरी जीत. हम जानते है कि पहला मैच जरूरी होता है. लेकिन एक वर्ल्ड रिकॉर्ड. पांच वर्ल्ड कप में स्कोर करने वाला पहला प्लेयर. इस पर मुझे गर्व होता है.’
इसके बाद जब रोनाल्डो से इंग्लिश प्रीमियर लीग की उनकी पूर्व टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड पर सवाल किया गया, तो वो गुस्सा हो गए. रिपोर्टर ने रोनाल्डो से उनके कांट्रेक्ट को खत्म करने पर सवाल किया था, जिस पर रोनाल्डो बोले,
‘(मैच का ज़िक्र करते हुए) सबसे जरूरी चीज़ है की हम जीते हैं. इस चैप्टर (यूनाइटेड) को खत्म हुए एक हफ्ता हो गया है. वो चैप्टर अब बंद है. हम अच्छे तरीके से शुरू करना चाहते थे. हम जीते. मैं अपनी टीम की मदद कर पाया. बाकी सारी चीज़ों से कोई फर्क नहीं पड़ता.’
बताते चलें, इंग्लिश जर्नलिस्ट पीयर्स मॉर्गन को दिए गए एक इंटरव्यू में रोनाल्डो ने यूनाइटेड के मैनेजमेंट की आलोचना की थी. जिसके बाद टीम ने उनके खिलाफ फैसला लेते हुए उनका कांट्रेक्ट समय से पहले समाप्त कर दिया. ये फैसले टीम और रोनाल्डो दोनों ने साथ में लिया था. वर्ल्ड कप में पुर्तगाल का अगला मुकाबला उरुग्वे से होना है.
नेमार के साथ ब्राज़ील vs सर्बिया मैच में जो हुआ, वो ब्राज़ील पर भारी ना पड़ जाए?