The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Cristiano Ronaldo felt betrayed by Manchester United and Erik Ten Hag now fans asked club to terminate his contract

रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड और उनके कोच के लिए जो कहा, यकीन नहीं होता!

'मुझे धोखा दिया गया.'

Advertisement
Erik Ten Hag, Cristiano Ronaldo, Manchester United, Fifa World Cup
एरिक टेन हाग और रोनाल्डो के बीच संबंध बहुत अच्छे नहीं हैं (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
14 नवंबर 2022 (Updated: 14 नवंबर 2022, 12:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिस्टियानो रोनाल्डो. फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े प्लेयर्स में से एक. रोनाल्डो आजकल इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हैं. क़तर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप से पहले रोनाल्डो ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. रोनाल्डो ने क्लब के मौजूदा मैनेजर एरिक टेन हाग और पूर्व मैनेजर राल्फ रैग्निक पर कुछ कड़वे कमेंट्स किए हैं.

यूनाइटेड आने से पहले राल्फ कई सालों से किसी क्लब को कोचिंग नहीं दे रहे थे. हालांकि अपने लंबे करियर में उन्होंने आज के कई दिग्गज मैनेजर्स को सिखाया है. और वह लंबे वक्त से अलग-अलग रोल्स में फुटबॉल से जुड़े रहे थे. जर्नलिस्ट पीयर्स मॉर्गन के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रोनाल्डो ने राल्फ के बारे में कहा,

'अगर आप एक कोच भी नहीं हैं, तो आप कैसे मैनचेस्टर यूनाइटेड के बॉस हो सकते हैं? मैंने कभी भी उनका नाम तक नहीं सुना था.'

रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के मौजूदा कोच और ऑफिसर्स पर खुद को धोखा देने के आरोप भी लगाए. बता दें कि एरिक ने पिछले महीने रोनाल्डो को सस्पेंड कर दिया था. क्योंकि रोनाल्डो ने टॉटेन्हम के खिलाफ़ हुए एक मैच के दौरान अंतिम पलों में मैदान पर आने से मना कर दिया था. एरिक की बात करते हुए रोनाल्डो ने कहा,

'मैं उनकी इज्जत नहीं करता क्योंकि वो मेरी इज्जत नहीं करते. अगर आप मेरी इज्जत नहीं करोगे, मैं कभी भी आपकी इज्जत नहीं करूंगा.'

रोनाल्डो ने इस इंटरव्यू में अपने पूर्व साथी और यूनाइटेड लेजेंड वेन रूनी पर भी निशाना साधा. बता दें कि रूनी लंबे वक्त से रोनाल्डो की आलोचना कर रहे हैं. और वह कई बार क्लब से रोनाल्डो को निकालने की मांग कर चुके हैं. रूनी के बारे में बात करते हुए रोनाल्डो ने कहा,

'मुझे नहीं पता कि वह क्यों इतनी बुरी तरह से मेरी आलोचना करते हैं... शायद इसलिए क्योंकि उनका करियर खत्म हो चुका है और मैं अब भी हाई लेवल पर खेल रहा हूं. और मैं ये तो कहूंगा ही नहीं, कि मैं उनसे बेहतर दिखता हूं, जो कि सच है.'

इस पूरे मामले की बात करें तो रोनाल्डो पिछले ही साल मैनचेस्टर यूनाइटेड लौटे थे. उन्होंने इटैलियन क्लब युवेंटस छोड़ यूनाइटेड लौटने का फैसला किया था. उस वक्त उनके इस फैसले को ऐतिहासिक बताया गया था. लेकिन एक साल से कुछ ही ज्यादा वक्त में यूनाइटेड और रोनाल्डो के रिश्तों में खटास आ चुकी है. और उनके इस हालिया इंटरव्यू के बाद रोनाल्डो ने यूनाइटेड फ़ैन्स का सपोर्ट भी खो दिया है.

लाखों-करोड़ों की संख्या में फ़ैन्स लगातार सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ़ कमेंट्स कर रहे हैं. लोग यूनाइटेड से अपील कर रहे हैं कि वह रोनाल्डो का कॉन्ट्रैक्ट तुरंत प्रभाव से रद्द कर प्लेयर को फ्री कर दे. बता दें कि क्लब अगर ऐसा फैसला लेता है तो वह काफी पैसे बचा सकते हैं. मैनचेस्टर यूनाइटेड अभी रोनाल्डो को हर हफ्ते लगभग पांच करोड़ रुपये देता है.

मोटी रकम के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने युवेंटस का साथ छोड़ दिया

Advertisement