The Lallantop
Advertisement

रोनाल्डो को मिला पोएटिक जस्टिस, स्पेन को हराकर यूएफा नेशंस लीग चैंपियन बना पुर्तगाल

UEFA Nations League के फाइनल मुकाबले के पहले हाफ के खत्म होने से एक मिनट पहले स्पेन ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी. हाफ टाइम में पुर्तगाल ने तय कर लिया कि मैच जीतना है तो अटैक बढ़ाना होगा. दूसरे हाफ की शुरुआत से ही टीम ने हाई प्रेस खेलना शुरू कर दिया.

Advertisement
Cristiano Ronaldo, Nuno Mendes, UEFA Nations League, Vitinha, Lamine Yamal
पुर्तगाल ने डिफेंडिंग चैंपियन स्पेन को पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 से हराया. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
9 जून 2025 (Published: 02:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुर्तगाल (Portugal) के 40 साल के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को भी पोएटिक जस्टिस मिल गया है. यूएफा नेशंस लीग (UEFA Nations League) के फाइनल मुकाबले में गोल दागकर बराबरी दिलाने वाले रोनाल्डो के लिए ये ट्रॉफी कितनी अहम है. वो पेनाल्टी शूटआउट में टीम की जीत के बाद उनके इमोशंस से साफ पता चल रहा था. म्यूनिख में हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में पुर्तगाल ने डिफेंडिंग चैंपियन स्पेन (Spain) को पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 से हराया. इससे पहले, निर्धारित टाइम तक मैच 2-2 से बराबरी पर रहा था.

रोनाल्डो ने दिलाई बराबरी

पहले हाफ के खत्म होने से एक मिनट पहले स्पेन ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी. हाफ टाइम में पुर्तगाल ने तय कर लिया कि मैच जीतना है तो अटैक बढ़ाना होगा. दूसरे हाफ की शुरुआत से ही टीम ने हाई प्रेस खेलना शुरू कर दिया. अमूमन, इस तरह खेलने पर सामने वाली टीम पर बहुत अतिरिक्त दबाव पड़ता है. स्पेन की डिफेंस भी तितर-बितर होने लगी. नतीजा, नुनो मेंडिस (Nuno Mendes) का क्रॉस डिफलेक्ट होकर रोनाल्डो के पास पहुंच गया. क्रिस्टियानो इसी मौके की ताक में थे. उन्होंने अपने शरीर का प्रयोग कर कुकुरेया को पुश किया और स्पेनिश गोलकीपर उनाई सिमन को चकमा देते हुए अपनी टीम को बराबरी दिला दी. ये रोनाल्डो का 138वां इंटरनेशनल गोल था. इससे पहले, उन्होंने सेमीफाइनल में भी जर्मनी के खिलाफ गोल दागा था. 89वें मिनट में वो बाहर चले गए. लेकिन, जब तक पेनाल्टी शूटआउट पूरा नहीं हो गया वो काफी नर्वस दिखे. और जीत के बाद वह बहुत भावुक दिखे.

ये भी पढ़ें : कार्लोस अल्कराज़: 5 घंटे 29 मिनट तक लड़ता रहा लाल बजरी का नया 'बाजीगर'

स्पेन ने दो बार गंवाई बढ़त

डिफेंडिंग चैंपियन स्पेन ने फाइनल मुकाबले में दो बार बढ़त बनाई. लेकिन, दोनों ही बार उन्होंने इसे गंवा दिया. पहली बार 21वें मिनट में ही मार्टिन जुबिमेंडी ने स्पेन को बढ़त दिला दी थी. लेकिन, नुनो मेंडिस ने कुछ ही मिनट में शानदार गोल के दम पर बराबरी दिला दी. इसके बाद मिकेल ओयारजबाल ने फिर 45वें मिनट में स्पेन को हाफ टाइम में बढ़त के साथ भेजा. लेकिन, टीम के स्टार विंगर लमीन यमाल पर नुनो मेंडिस की मार्किंग इतनी तगड़ी थी कि पूरे मैच में दो-चार आसान शॉट्स के अलावा वो कुछ नहीं कर सके. नतीजा ये हुआ कि रोनाल्डो के इक्वालाइजर के बाद स्पेन का अटैक बिल्कुल कुंद पड़ गया.  

पेनाल्टी शूटआउट में क्या हुआ?

120 मिनट के रोमांचक मुकाबले के बाद भी स्पेन और पुर्तगाल के बीच विनर तय नहीं हो पाया. मैच पेनाल्टी शूटआउट में पहुंच गया. अब सारा दारोमदार गोलकीपर उनाई सिमन और डिएगो कोस्टा पर था. और साथ ही उन प्लेयर्स पर जिन्हें ये पेनाल्टी लेनी थी. एक ओर पुर्तगाल के सभी प्लेयर्स ने गोल दाग दिए. लेकिन, स्पेन के स्टैंड इन कैप्टन अल्वारो मोराटा चूक गए. और यही उनकी टीम की हार का कारण भी बन गया.

वीडियो: IPL 2025 ने खत्म कर दिया श्रेयस अय्यर का 'बुरा टाइम', हर फॉर्मेट में अब दिखेगा जलवा!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement