डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पर लगे बैन को हटाने कोलेकर दी गई अपनी एप्लिकेशन वापस ले ली है. इसके साथ ही वॉर्नर ने पांच पेज कीइंस्टा पोस्ट में कई बड़े बयान भी दिए हैं. डेविड वॉर्नर ने “क्रिकेट से ज्यादामहत्वपूर्ण मेरे लिए परिवार है” की हेडिंग वाला एक स्टेटमेंट जारी किया है. जिसमेंउन्होंने समीक्षा पैनल को लेकर कई विस्फोटक बयान दिए हैं.