The Lallantop
Advertisement

John Wisden का वो स्पेल जिसको सोचकर लगता है कि ऐसा हो सकता है?

जॉन विज़्डन... नाम तो सुना ही होगा.

Advertisement
16 जुलाई 2022
Updated: 16 जुलाई 2022 16:09 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेट का मैदान और उसकी हर बाउंड्री की तरफ के अलग नाम. जैसे फाइन लेग, थर्ड मैन, पॉइंट, कवर्स, लॉन्ग ऑफ, लॉन्ग ऑन और भी बहुत कुछ. लेकिन आसान भाषा में हम इसको दो साइड में डिवाइड कर लेते है. ऑफ साइड और ऑन साइड. सौरव गांगुली जैसे कुछ खिलाड़ी ऑफ साइड में बहुत शानदार खेलते हैं. और विराट कोहली, जॉस बटलर, संजू सैमसन जैसे कुछ दिग्गज लेग साइड पर कमाल करते हैं.

अगर इस लिस्ट में ऑल राउंडर्स को जोड़ दें, तो ऑन साइड की तरफ शानदार खेलने वालों में नाम शामिल होगा हार्दिक पंड्या, ग्लैन मैक्सवेल और लियम लिविंगस्टन का. लेकिन आप जानते ही होंगे इनसे पहले भी बहुत खिलाड़ियों ने इस दिशा में बहुत शानदार खेल दिखाया है. और आज हम आपको उन्हीं मे से एक का क़िस्सा सुनाने वाले हैं.

अब आप इससे पहले सोचें कि भई इसमें खास क्या है? इस दिशा में तो कई सारे खिलाड़ी अच्छा खेल दिखा चुके है. तो रूकिए जरा, सुनिए इस क़िस्से में खास क्या है. ये क़िस्सा जॉन विज़्डन का है. वहीं जॉन विज़्डन जो विज़्डन क्रिकेट अल्मनाक के फाउंडर हैं. इन्होंने एक बार एक मैच में 10 के 10 बल्लेबाजों को बोल्ड कर दिया था. देखिए वीडियो. 

thumbnail

Advertisement

Advertisement