Olympics में क्रिकेट की वापसी, 128 साल पहले हुए मैच में कौन जीता था?
Los Angeles Olympics 2028 में मेंस और विमेंस दोनों टीम्स होंगी शामिल. T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा मैच.
.webp?width=210)
एशियन गेम्स के बाद अब ओलंपिक्स में भी क्रिकेट खेला जाएगा. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक्स समिति (IOC) ने 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स (Los Angeles Olympics) में क्रिकेट को शामिल करने की मंजूरी दे दी है. इसमें मेंस और विमेंस दोनों के मुकाबले T20I फॉर्मेट में खेले जाएंगे. 6 टीम्स इस दौरान ओलंपिक्स में हिस्सा लेंगी.
16 अक्टूबर को मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया गया. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक्स समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने इस बात की आधिकारिक घोषणा की. 128 साल के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट की इन खेलों में वापसी हुई है.
मुंबई में हुए IOC सेशन में एक वोटिंग हुई, जिसके बाद इसका आधिकारिक ऐलान किया गया. क्रिकेट के अलावा लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में चार और खेल को शामिल किया गया है. जिसमें बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश शामिल हैं. पांच खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव पर IOC के 99 सदस्यों ने वोटिंग की.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड हार रही थी और उसका दिग्गज खिलाड़ी हंस रहा था, लोग बोले- इसने ही...
वोटिंग के बाद IOC अध्यक्ष ने बताया कि ओलंपिक्स कमिटी के दो सदस्यों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया, वहीं एक वोटिंग में शामिल नहीं हुआ. इनके अलावा बाकी सभी टीम्स ने प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की है.
बीते 15 अक्टूबर से मुंबई में आईओसी का 141वां सत्र जारी है. IOC ने पहले ही 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश स्वीकार कर ली थी. IOC ने ये निर्णय 13 अक्टूबर को मुंबई में हुई कार्यकारी बोर्ड की बैठक में लिया था. आईओसी सदस्य नीता अंबानी ने क्रिकेट को शामिल किए जाने के फैसले पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा,
‘भारत के लिए यह फैसला गर्व की बात है. फैसले के लिए IOC को धन्यवाद. ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल करने से नए भौगोलिक क्षेत्रों में ओलंपिक्स आंदोलन के लिए गहरी भागीदारी पैदा होगी और साथ ही, क्रिकेट की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को बढ़ावा मिलेगा.”
बताते चलें कि क्रिकेट साल 1900 के बाद ओलंपिक्स में वापसी कर रहा है. यह पहले पेरिस में हुए ओलंपिक्स का हिस्सा था और तब एकमात्र मैच टेस्ट फॉर्मेट में खेला गया था. जिसमें इंग्लैंड ने फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया था.
वीडियो: पाकिस्तान टीम मैच हारी तो सहवाग ने शोएब अख्तर के साथ बुरा कर दिया