सिडनी में तेजी से फैलते कोरोना के बीच पता चल गया तीसरे टेस्ट का वेन्यू
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया है तैयार.
Advertisement

Melbourne में हुए Boxing Day Test में Tim Paine के आउट होने का जश्न मनाती Team India (एपी फोटो)
'हम SCG की ओर जा रहे पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर मास्क वितरित करेंगे. साथ ही लोगों को सलाह देंगे कि वे फिजिकली अपनी सीट पर ना होने की स्थिति में मास्क पहनें. हम लोगों के मिक्स होने के कुछ पहलुओं पर विचार कर रहे हैं. लेकिन, घर में इकट्ठा होकर टेस्ट देखने से कम खतरनाक बाहर बैठना है. हम तमाम प्लान देख रहे हैं जिससे हम सारे मोर्चे मजबूत कर सकें.'
NSW की सरकार ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर ग्रेटर सिडनी में पहले से अनुमति प्राप्त गतिविधियों पर भी कड़े नियम-कायदे लगा दिए हैं. लेकिन इन सबके बीच हॉकली का मानना है कि केस बढ़ने के बावजूद NSW, क्वींसलैंड, टीम इंडिया और ब्रॉडकास्टर के साथ हुए एग्रीमेंट को देखते हुए सीरीज को पहले के प्लान के मुताबिक ही पूरा करना है. हॉकली ने कहा,JUST IN: The SCG has been confirmed as the venue for the third #AUSvIND Test
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2020
'यही कारण है कि हमने अपने बायोसिक्यॉरिटी प्रोटोकॉल लगाए हैं. इसीलिए हमारे सिडनी के बबल में तमाम नियम हैं और हम क्वींसलैंड सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.'इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि तीसरे और चौथे टेस्ट के वेन्यूज आपस में बदल दिए जाएंगे. तीसरा टेस्ट जहां 7 जनवरी से शुरू होगा. वहीं चौथा टेस्ट 15जनवरी से. तीसरे टेस्ट का वेन्यू कंफर्म होने के बाद यह तय है कि चौथा टेस्ट पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत ब्रिसबेन में खेला जाएगा.