इंडिया को मिला नया कुश्ती हीरो, नवीन ने 74 kg कैटेगरी में जीता गोल्ड
नवीन ने पाकिस्तानी पहलवान को फाइनल में हराकर जीता मेडल.

शनिवार का दिन भारतीय कॉमनवेल्थ गेम्स के नज़रिये से कमाल का रहा. भारतीय पहलवानों ने शनिवार रात मेडल्स ही नहीं गोल्ड मेडल्स की बौछार कर दी. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया है. रवि दहिया और विनेश फोगाट के बाद भारत के लिए युवा पहलवान नवीन कुमार ने भी गोल्ड मेडल जीत लिया है. फाइनल में नवीन ने पाकिस्तान के मुहम्मद ताहिर शरीफ को हराया. नवीन का गोल्ड भारत के लिए बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 34वां मेडल रहा.
चलिए अब आपको बताते हैं कि फाइनल में नवीन ने कैसे इस मुकाबले को जीता. फाइनल में नवीन के सामने थे पाकिस्तानी पहलवान मुहम्मद ताहिर. नवीन ने पहले तो थोड़ा सोचा-समझा और अपने विरोधी को परखा. इसके बाद उन्होंने अपना अटैकिंग खेल दिखाना शुरू कर दिया. नवीन ने पहले राउंड में संभलकर खेलते हुए सिर्फ दो पॉइंट्स बटोरे. लेकिन ब्रेक के बाद उन्होंने वो किया जो किसी भी पाकिस्तानी फैन ने नहीं सोचा होगा. नवीन ने पहले ताहिर को पटका. फिर उन्हें रोल कर लगातार पॉइंट्स कमाए. संभाल कर खेलते हुए नवीन ने एक भी पॉइंट बिना गंवाए भारत के लिए एक और गोल्ड मेडल पक्का कर दिया.
नवीन का फाइनल तक का सफर:राउंड ऑफ 16 में नवीन का मुकाबला नाइजीरिया के जॉन इमैनुएल से हुआ था. उस मुकाबले को नवीन ने 13-3 से जीता था. इसके बाद अगले मैच, यानि की क्वार्टरफाइनल में नवीन के सामने सिंगापुर के पहलवान लू हॉन्ग यू थे. ये मैच भी नवीन ने टेक्निकल सुपिरियरिटी से जीता. स्कोर रहा 10-0. युवा नवीन का कॉन्फिडेंस मैच-दर-मैच बढ़ रहा था. सेमीफाइनल में नवीन के सामने इंग्लैंड के चार्ली बोलिंग थे. कॉन्फिडेंस से भरे हुए नवीन ने बोलिंग की एक नहीं चलने दी. यहां भी नवीन ने बोलिंग को 12-1 से चीत कर दिया. फिर फाइनल की कहानी तो हमने आपको बता ही दी है.
नवीन सोनीपत के धर्मपाल इलाके से आते हैं. उनकी ट्रेनिंग सोनीपत के SAI इंस्टीट्यूट में हुई. इससे पहले नवीन ने 2022 सीनियर एशियन चैम्पियनशिप्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था. 2022 में ही हुए U-23 एशियन चैम्पियनशिप में नवीन ने गोल्ड मेडल भी जीता था.
नवीन से पहले भारत के लिए CWG2022 में कई पहलवानों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और विनेश फोगाट. इन सभी ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीते हैं. इस मेडल के बाद आने वाले दिनों में इंडियन फ़ैन्स को नवीन से काफी उम्मीदें रहेंगी.
CWG 2022: मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीत इतिहास रच दिया