रेसलिंग अरेना में हादसा होते-होते बचा, ऑर्गनाइज़र्स ने बंद करवाए मैच!
इंडिया के लिए बजरंग और दीपक पुनिया ने जीत के साथ की शुरुआत.

कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG2022) में रेसलिंग (Wrestling) के मैच शुरू हो चुके हैं. इंडिया के लिए बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और दीपक पुनिया (Deepak Punia) ने अपनी-अपनी फाइट्स जीत भी ली. लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जो ऑर्गनाइज़र्स के लिए शर्मनाक था. सुरक्षा में चूक की वजह से रेसलिंग के बाकी मैच स्थगित कर दिए गए हैं. ये हादसा 5 अगस्त, शुक्रवार के दिन हुआ. ऑर्गनाइज़र्स ने इस हादसे के बाद पूरा रेसलिंग हॉल खाली करवाया और चीजें सही की गईं. लोगों सिर्फ कुछ वॉलंटियर्स को रहने दिया गया.
अब आपको डिटेल में बताते हैं कि हुआ क्या. इंडिया के दीपक पुनिया ने न्यूजीलैंड के मैथ्यू ओक्सेनहैम को हराया. इस मैच के ठीक बाद ही छत से टंगा हुआ एक स्पीकर नीचे आ गया. इस स्पीकर के नीचे कोई खड़ा नहीं था, इसलिए किसी को चोट नहीं लगी. इसके बाद टेक्निकल टीम ने बॉक्सिंग अरीना को खाली करवाया और चेकिंग की.
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने इस पर ट्वीट कर बताया -
'हमने सेफ्टी चेक के लिए एक छोटा सा ब्रेक लिया है. जैसे ही हमें क्लियरेंस मिलता है, हम फिर से मैच स्टार्ट करेंगे. #WrestleBirmingham'
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने आगे लिखा,
‘एक टेक्निकल दिक्कत की वजह से मैच रोक दिए गए थे. हम लोग वापस तैयार हो गए हैं. रेसलर्स वापस वार्म-अप कर रहे हैं. मैच 1:30 बजे से शुरू हो जाएंगे. (6 PM भारत का समय)’
इसके थोड़ी देर बाद रेसलिंग फिर से शुरू हो गई. ये हादसा रेसलिंग मैचेज के पहले दिन हुआ. सिर्फ पांच मैच के बाद ही ये हादसा हो गया.
स्क्वैश में ब्रॉन्ज़ मेडल के लिए चैम्पियन को सौरभ घोषाल ने एक मौका नहीं दिया