28 मार्च 2022 (Updated: 28 मार्च 2022, 12:04 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
Oscars 2022 हो चुके हैं. सभी कैटेगरीज़ में फिल्मों और एक्टर्स को अवॉर्ड्स दिए जा चुके हैं. मगर अवॉर्ड सेरेमनी से ज़्यादा विल स्मिथ और क्रिस रॉक की लड़ाई चर्चा में है. दोनों के झगड़े का वीडियो इंटरनेट पर हाथो हाथ लिया जा रहा है. क्रिस रॉक का विल स्मिथ की वाइफ पर किया गया मज़ाक उन पर भारी पड़ गया. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब क्रिस ने ऐसा विवादित बयान दिया हो. साल 2016 में भी ऐसा ही कुछ हुआ था.
ऑस्कर 2022 में क्या हुआ?
ऑस्कर के दौरान विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ उनके साथ ऑडिएंस में बैठी थीं. फिर स्टेज पर एक्टर और कॉमेडियन क्रिस रॉक आए. उन्होंने जेडा का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि वो जेडा को 'G.I. Jane-2' में देखने के लिए बेताब हैं. ये बात विल स्मिथ को बुरी लगी. वो झट्ट से स्टेज पर पहुंचे और क्रिस रॉक को एक थप्पड़ जड़ दिया. विल स्मिथ ने क्रिस को इसलिए मारा क्योंकि वो उनकी पत्नी जेडा का मज़ाक उड़ा रहे थे. स्टेज से नीचे आने के बाद विल स्मिथ ने चिल्लाकर क्रिस से कहा कि वो अपने मुंह से उनकी पत्नी का नाम न लें.
ऑस्कर 2016 में क्या हुआ था?
साल 2016 में भी ऐसा हो चुका है. उस साल ऑस्कर सेरेमनी में विल की वाइफ जेडा ने आने से मना कर दिया था. जेडा का कहना था कि उस साल नॉमिनेशन्स में लैक ऑफ डाइवर्सिटी थी. जेडा को उस वक्त के नॉमिनेशन्स पसंद नहीं आए थे. जिस वजह से उन्होंने एकेडमी अवॉर्ड्स में हिस्सा नहीं लिया था. उस वक्त भी एक मोनोलॉग के टाइम क्रिस ने विवादित कमेंट किया था. उन्होंने कहा था,
जेडा पागल हो गई हैं. उन्होंने कहा वो नहीं आएंगी. जेडा, ऑस्कर को बायकॉट कर रही हैं जैसे मैं रिहाना की पैंटीज़ को बॉयकॉट करता हूं. क्योंकि वहां मैं इन्वाइटेड नहीं रहता.
क्रिस ने विल स्मिथ पर भी जोक मारा था. उन्होंने कहा था,
दिस इज़ नॉट फेयर कि विल इतने अच्छे हैं फिर भी उन्हें नॉमिनेशन नहीं मिला. ये भी सही नहीं है कि विल को वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट के लिए 20 मिलियन रुपए दिए जाएं.
क्रिस के ये दोनों बयान भी उन दिनों खूब वायरल हुए थे. इस बार भी 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स में क्रिस ने जेडा के बालों को लेकर मज़ाक किया था. जेडा को अलोपिशिया नाम की बीमारी है, जिसकी वजह से उनके सिर के बाल गिर रहे हैं. इसीलिए क्रिस रॉक ने फिल्म G.I. Jane का ज़िक्र किया. इसी पर गुस्सा होकर विल ने उन्हें थप्पड़ रसीद कर दिया. ट्विटर पर बहुत सारे यूज़र्स विल के फेवर में भी हैं. कह रहे हैं कि विल ने क्रिस से अपना बदला ले लिया है.